चाकू की नोक पर लूटमार करने वाले आरोपी काबू
Accused who Robbed at Knife Point was Arrested
ऑटो की नंबर प्लेट को ढककर और कुछ अक्षर मिटे होने के चलते वारदात को दिया था अंजाम।
को खोज निकाला।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Accused who Robbed at Knife Point was Arrested: यूटी साउथ डिविजन के थाना 31 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत आपराधिक वारदातों और खास तौर पर नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वालों अब सावधान हो जाओ।अगर किसी ने एरिया में जुआ, सट्टा,आपराधिक वारदातों, नशीला पदार्थ, शराब की तस्करी या फिर किसी भी अन्य वारदात को अंजाम दिया तो पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगी। ऐसा ही मामला एक प्रकाश में आया है। ऑटो का नंबर ढककर और कुछ नंबर के अक्षर मिटा कर चाकू की नोक पर लूटमार की वारदात को अंजाम दिया। लेकिन हाल ही में इन्स्पेक्टर राजीव कुमार ने ज्वाइन करते ही उनकी टीन ने मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों शातिर आरोपियो को कुछ ही घंटो में गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लुटमार किया मोबाइल फोन, चाकू, नकदी पर्स के आलावा वारदात के समय इस्तेमाल ऑटो को भी अपने कब्जे में लिया है।पकड़े गए दोनो आरोपियों को पुलिस जिला अदालत में पेश कर रिमांड हासिल कर सकती है। पकड़े गए आरोपियो की पहचान गांव दड़वा के रहने वाले 24 वर्षीय विशाल मिश्रा और 21 वर्षीय ऑटो चालक साजन शुक्ला के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले में आरोपी ऑटो चालक साजन शुक्ला के कब्जे से मोबाइल फोन, चाकू और वारदात के समय इस्तेमाल ऑटो को कब्जे में लिया। जबकि आरोपी विशाल के कब्जे से पुलिस ने छीना गया पर्स और जरूरी कागजात बरामंद किए है। पकड़े गए आरोपियो के खिलाफ 28 सितंबर को थाना 31 में मामला दर्ज है। जानकारी के मुताबिक पता चला कि थाना पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि लूटमार की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी एरिया में सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर और एसपी सिटी मृदुल के दिशा निर्देशों के चलते एसडीपीओ साउथ जसविंदर सिंह की सुपरविजन में थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने आरोपियो को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने तुरंत उन्हे गिरफ्तार कर लिया।
क्या था मामला
जानकारी के मुताबिक पीड़ित शिकायतकर्ता उमेश यादव ने पुलिस को बताया था की वह 28 सितंबर को सुबह क़रीब 2 बजे ट्रिब्यून चौक से अपने घर के लिए एक ऑटो किराए पर लिया। ऑटो में पहले से ही एक युवक मौजूद था। जैसे हीं वह 3 बीआरडी रोड पर पहुंचे तो पीड़ित के साथ बैठे विशाल मिश्रा ने चाकू निकाला। और उसके पेट पर रख दिया।ऑटो चालक साजन शुक्ला ने उसे ऑटो से बाहर निकाला और पीटना शुरू कर दिया। उसका मोबाइल फोन छीन लिया।आरोपी ऑटो चालक के साथी ने चाकू की नोक पर पीड़ित का पर्स जिसमे 2 हजार रुपए की नकदी और जरूरी कागजात थे। छीनकर कर मौके से फरार हो गए। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने तुरंत मामले में कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर आरोपियों की छानबीन शुरू कर दी थी। मामले को कुछ ही घंटो में सुलझा लिया।
यह भी पढ़ें:
चण्डीगढ़ की फुटपाथ साइकिल एंड रेहडी फड़ी वर्कर यूनियन के पदाधिकारियों ने सत्य पाल जैन को ज्ञापन सौंपा
सौंद द्वारा खटकड़ कलां में शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस को समर्पित दो दिवसीय इंकलाब मेले का उद्घाटन