Story Of Robbery: लूट की कहानी रचकर धोखाधडी करनें वाला आऱोपी रिमांड पर

लूट की कहानी रचकर धोखाधडी करनें वाला आऱोपी रिमांड पर

Story Of Robbery

लूट की कहानी रचकर धोखाधडी करनें वाला आऱोपी रिमांड पर

पंचूकला॥ पंचकूला  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, प्रबंधक थाना रायपुररानी इन्सपेक्टर निर्मल सिह द्वारा लूट की कहानी रचकर धोखाधडी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अनूज कुमार पुत्र विजय पाल वासी गुगलों जिला यमुनानगर के रुप में हुई । 


      जानकारी के मुताबिक पीडित नें गौरव गर्ग पुत्र अरुणेश गर्ग वासी रेलवे रोड जगाधरी यमुनानगर जो कि बर्तन व पेंट का काम करता है जिसनें अपनें पास काम कर रहे ड्राईवर अनुज कुमार पुत्र विजय पाल वासी गुगलो यमुनानगर को 19 लाख 36 हजार 500 रुपये देकर थाना सेक्टर 07 पंचकूला में व्यक्ति को देनें के लिए भेजा । जिस व्यकित नें नेशनल हाईवे बागवाली के पास लूट कहानी रचकर अपनें मालिक को सुचना दी कि तीन व्यक्तियो नें से 19 लाख 36 हजार 500 रुपये छीनकर भाग गये है । जो मौका पर मालिक गौरव गर्ग नें पहुँचकर डायल 112 पर सूचना दी जो सूचना पाकर थाना रायपुररानी प्रंबधक इन्सपेक्टर निर्मल सिंह नें मौका पर पहुँचकर आरोपी अनुज कुमार पुत्र विजय पाल से पुछताछ की । जिस व्यकित पर शक की बुनाह पर गहनता से पुछताछ करनें पर पैसे छिनने की कोई बात सामनें नही आई । जो व्यकित नें खुद ही कहानी रचकर अपनें मालिक के साथ धोखाधडी की है जिस बारे थाना में आरोपी के खिलाफ थाना रायपुररानी मे धारा 406 ,420 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी के पास से 18 लाख 36 हजार रुपये बरामद कर लिये गये है और बाकि पैसे की बरामदगी हेतु आरोपी को पेश अदालत अम्बाला जेल भेज दिया।