sickle attack on constable

हेड कॉन्स्टेबल पर दरांती से हमला का आरोपी काबू, देखें कैसे दिया वारदात को अंजाम

sickle-in-the-hand-of-the-p

Head constable arrested accused of attacking with sickle

रेवाड़ी। हरियाणा के रेवाड़ी शहर में एक शख्स ने हेड कॉन्स्टेबल पर दरांती से हमला कर दिया। हमले में हैड कांस्टेबल को गंभीर चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों ने आरोपी को पकड़ लिया। हमला किस कारण किया, इसके बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, थाना रामपुरा में तैनात हेड कॉन्स्टेबल राजीव कुमार व सुरक्षा एजेंट कुलदीप दोनों शुक्रवार शाम थाना एरिया में पडऩे वाले जसवंत नगर में जांच के सिलसिले में गए थे। कुलदीप कार में बैठा था और राजीव बाहर खड़ा था। इसी दौरान मध्यप्रदेश के जिला छतरपुर के गांव धर्मपुर निवासी धनप्रसाद आया।

धनप्रसाद के एक हाथ में लोहे का सरिया व दूसरे हाथ में दरांती थी, जिससे उसने राजीव कुमार पर हमला कर दिया। राजीव के एक हाथ पर दरांती से उसने कई वार किए। कार में बैठे कुलदीप ने राजीव को बड़ी मुश्किल से छुड़ाया और इसकी सूचना तुरंत थाना में दी। सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और धनप्रसाद को काबू कर लिया।

वारदात में इस्तेमाल की गई दरांती बरामद कर ली गई है। वहीं घायल राजीव कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।