6वीं पास युवक ने बनाया भव्य शहर, जहां करोड़ों ने मालिकों ने की मजदूरी; देखें क्या है मामला
- By Vinod --
- Wednesday, 14 Dec, 2022
The 6th pass youth built a grand city
The 6th pass youth built a grand city- प्रमुख स्वामी का जन्म 1921 में हुआ था। आज उनका (birth centenary celebrations) जन्म शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है। इस समारोह का उद्घाटन शाम 5 बजे प्रधानमंत्री मोदी करेंगे।
(Swami Narayan Sansthan) स्वामी नारायण संस्थान के प्रमुख (Swami Narayan Swaroopdasji) स्वामी नारायण स्वरूपदासजी की जन्म शताब्दी पर (Ahmedabad) अहमदाबाद में बुधवार को एक स्पेशल प्रोग्राम होगा। (PM Narender Modi) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस प्रोग्राम का उद्घाटन करेंगे। एक महीने तक चलने वाले इस इवेंट के लिए अहमदाबाद के भीतर ही एक पूरा का पूरा शहर बसा दिया गया है।
खासियत यहीं से शुरू होती है। 600 एकड़ जमीन दान की है, जिन पैसों से निर्माण हुआ है, वो भी दान है। मजदूरों में ऐसे लोग शामिल हैं, जिनकी संपत्ति हजारों करोड़ में है।
(Swami Narayan Swaroopdasji) प्रमुख स्वामी नारायण स्वरूपदासजी का जन्म 1921 में हुआ था। उनका जन्म शताब्दी समारोह 15 दिसंबर 2022 से 15 जनवरी 2023 तक चलेगा।
समारोह में 15 देशों के पीएम, डिप्टी पीएम और हजारों मिनिस्टर्स शामिल होंगे। 3 लाख एनआरआई आएंगे।
The 6th pass youth built a grand city- सबसे खास डिजाइन
इस जगह का डिजाइन सबसे अधिक चर्चा में है। जरूरत की चीजें आपको ढूंढनी नहीं पड़तीं। खुद-ब-खुद दिखाई दे जाती हैं। डिजाइन करने वाले 6वीं पास श्री स्वरूपदास स्वामी दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर को भी डिजाइन कर चुके हैं। गांधीनगर के अक्षरधाम के डिजाइन में भी इसका प्रमुख योगदान था। वह कहते हैं कि उन्हें कंप्यूटर का कोई ज्ञान नहीं है। कागज पर पेंसिल से डिजाइन बनाते हैं। उनके लिए ये सबसे आसान होता है।
The 6th pass youth built a grand city- सबकुछ दान का, करोड़पति मजदूर
इस शहर में जो भी बन रहा है या आ रहा है... सब दान का है। जो भी लोग काम कर रहे हैं, वह सेवाभाव में कर रहे हैं। इस काम में 2 महीने तक 50 हजार से ज्यादा लोग लगे। श्रमदान करने वालों में 5000 करोड़ की संपत्ति वाले अजमेरा परिवार की बहू गोराल अजमेरा भी शामिल हैं। इनके सूरत के डायमंड किंग लवजी बादशाह की बेटी, विमल डेयरी के मालिक अनीश पटेल, सिंटेक्स के योगेश पटेल जैसे कई लोग शामिल हैं।
The 6th pass youth built a grand city- जमीनें लौटाई जाएंगी
एक महीने तक चलने वाला ये इवेंट जब खत्म हो जाएगा तो इसमें लगी सारी चीजें दान कर दी जाएंगी। जिसकी जमीन है, उसे नापकर लौटा दिया जाएगा। स्वामी नारायण संस्थान के दुनिया में लाखों फॉलोवर्स हैं।
इस इवेंट को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड कराया जाएगा। संस्थान का दावा है कि यह दुनिया का ऐसा सबसे बड़ा इवेंट होगा, जिसकी कास्ट जीरो है। रिकॉर्ड भी तय माना जा रहा है।
The 6th pass youth built a grand city- फाइव स्टार होटल 90 प्रतिशत बुक
कार्यक्रम में देश-विदेश के पीएमस डिप्टी पीएम और नेताओं के अलावा 3 लाख एनआरआई आएंगे। कुल 55 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। अहमदाबाद के सभी फाइव स्टार होटलों में से 90 प्रतिशत और अलग-अलग कैटेगरी के 70 फीसदी होटलों में कमरे बुक हो चुके हैं। करीब 20 हजार से ज्यादा कमरों की बुकिंग हो चुकी है।
यह भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें: