मेले से गुम हुई 3 साल की बच्ची को मिलवाया उसके परिजन से
मेले से गुम हुई 3 साल की बच्ची को मिलवाया उसके परिजन से
पंचकूला 06 अप्रैल :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला में माता मन्सा देवी पर नवरात्रो पर मेला चला हुआ है जहा पर दूर -2 से श्रदालू माता के दर्शन करनें के लिए आते है जिस मेले पर कानून व्यवस्था को बनाए रखने हेतु पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार कडे सुरक्षा के प्रबन्ध किये हुए है जो आज दिनांक 06 अप्रैल को एक बच्ची जिसकी उम्र करीब साढे 3 साल की है जो अपनी बुआ के साथ माता मन्सा देवी मेले में आई थी जो चण्डीगढ की रहनें वाली है और रास्ते भीड में कही पर गुम हो गई । जिस बारे कन्ट्रोल रुम में बच्ची की गुम होनें पर बारे सूचना प्राप्त हुई । जिस सूचना के आधार सभी पुलिस नाका व गस्त पुलिस पार्टी को बच्ची का हुलिया बताकर गुम होनें बारें सुचित किया गया । जिस पर पुलिस नें ततपर्ता से कार्यवाही करते हुए बच्ची को ढुँढकर उसके परिवार परिजन से मिलवाया जो परिवार परिजन नें पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि बच्ची के बिछडें से उदासी चेहरो पर बच्ची के मिलनें परिजन के चेहरो पर फिर आई खुशी की लहर ।