होली की रात दिल्ली में Thar का तांडव! 9 को रौंदा-2 की मौत; कारों के उड़े परखच्चे
Car Accident in Delhi
नई दिल्लीः Car Accident in Delhi: होली पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. जब साउथ वेस्ट दिल्ली के वसंत विहार मलाई मंदिर के पास जबरदस्त एक्सीडेंट(terrible accident) हुआ है. थार गाड़ी ने कई लोगों को कुचल दिया. लोगों का कहना है कि 2 की मौत हो गई है. चार से पांच लोग गंभीर रुप से घायल(seriously injured) हुए हैं. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, दो लोगों की मौत हुई है, जिनमें से एक बच्चा बताया जा रहा है. सभी घायल पटरी पर फल फ्रूट बेचने का काम करते थे.
इस हादसे में घायल हुए लोगों के परिजनों का कहना है कि मलाई मंदिर के सामने स्पीड से थार गाड़ी आई पहले वह खंभे से टकराई(hit a pole) और फिर उसके बाद वह अनबैलेंस होकर पटरी पर फल फ्रूट बेच रहे रेहड़ी वालों को टक्कर मार दी, जिसमें कई लोग चपेट में आ गए, गाड़ी की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि थार गाड़ी की स्पीड कितनी होगी. लोगों की मानें तो 120 से ज्यादा स्पीड थी गाड़ी की. इसलिए इतना बड़ा हादसा हुआ है.
हालांकि, अभी तक इस एक्सीडेंट को लेकर पुलिस की तरफ से कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि कितने लोग घायल हुए हैं और कितने की मौत हुई है? लेकिन स्पॉट से जो तस्वीर मिली है, उससे साफ लग रहा है कि हादसा बहुत बड़ा है. थार गाड़ी की हालत देखकर भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितनी स्पीड में होगी. मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंची हुई है और घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में ले जाया गया है आगे की छानबीन अभी मौके पर पुलिस टीम कर रही है.
यह पढ़ें:
अरविंद केजरीवाल राजघाट पर 7 घंटे के लिए बैठे हैं ध्यानमुद्रा में, बोले- देश के लिए चिंतित हूं
तिहाड़ की नंबर 1 जेल में मनीष सिसोदिया को रखा तो 'आप' ने जताई आपत्ति, आखिर क्यों?
जूस पीते हैं तो सावधान! ये गलतियां फायदे की जगह आपका नुकसान कर देंगी, फटाफट जान लीजिए