सामाजिक सुरक्षा और न्याय के लिए 7172 करोड़ रुपए का बजट रखने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान का किया धन्यवाद: डॉ. बलजीत कौर
Punjab Budget
33.26 लाख बुज़ुर्गों, विधवाओं, दिव्यांग व्यक्तियों और बेसहारा बच्चों एवं औरतों के लिए 5650 करोड़ रुपए रखे
चंडीगढ़, 10 मार्च: Punjab Budget: पंजाब के कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर(Cabinet Minister of Punjab Dr. Baljit Kaur) ने वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा(Finance Minister Harpal Singh Cheema) द्वारा आज पेश किए साल 2023-24 के बजट में सामाजिक सुरक्षा और न्याय को प्राथमिकता(Priority to social security and justice) देने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का धन्यवाद किया।
उन्होंने बताया कि आज पेश बजट के दौरान 33.26 लाख बुज़ुर्गों, विधवाओं, दिव्यांग व्यक्तियों और बेसहारा बच्चों एवं औरतों के लिए 5650 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, पहुंचयोग भारत मुहिम आदि अलग-अलग कल्याण योजनाओं के लिए 175 करोड़ रुपए, जबकि औरतों की मुफ़्त बस सुविधा के लिए 497 करोड़ रुपए और पोस्ट मैट्रिक वज़ीफ़ा योजना, अशीर्वाद योजना और प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के लिए 850 करोड़ रुपए रखे गए हैं।
कैबिनेट मंत्री ने कहा भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के दूसरे बजट में बुज़ुर्गों, विधवाओं, दिव्यांग व्यक्तियों, बेसहारा बच्चों एवं औरतों और अनुसूचित जाति वर्ग को प्राथमिकता दी है, जिससे स्पष्ट हो जाता है कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य में बुज़ुर्गों, विधवाओं, दिव्यांग व्यक्तियों, बेसहारा बच्चों एवं औरतों और अनुसूचित जाति वर्ग का जीवन स्तर ऊँचा उठाने के लिए कार्यशील है।
यह पढ़ें:
2023-24 का बजट ‘आम लोगों का बजट’- मुख्यमंत्री द्वारा भरपूर सराहना
Punjab: मुख्यमंत्री के नेतृत्व अधीन पंजाब कैबिनेट द्वारा साल 2023-24 के लिए आबकारी नीति को मंज़ूरी
Punjab: लालजीत सिंह भुल्लर ने बजट को कृषि सहायक पेशों में नई जान फूँकने वाला करार दिया