थाना-मनीमाजरा पुलिस ने गाड़ियों से बैटरी चोरी के मामले में एक नाबालिग समेत 3 आरोपियों को किया काबू
थाना-मनीमाजरा पुलिस ने गाड़ियों से बैटरी चोरी के मामले में एक नाबालिग समेत 3 आरोपियों को किया काबू
थाना-मनीमाजरा पुलिस ने गाड़ियों से बैटरी चोरी के मामले में एक नाबालिग समेत 3 आरोपियों को किया काबू। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने कुल 11 बैटरियां समेत रिक्शा रहेड़ी किया बरामन्द।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। यूटी पुलिस के थाना-मनीमाजरा ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गाड़ियों से बैटरी चोरी के मामले में एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान दर्शनी बाग मणिमाजरा के रहने वाले 21 वर्षीय दीपक, माजरी चौक पंचकूला के रहने वाले 20 वर्षीय जय भगवान जबकि एक नाबालिग के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले में पकड़े गए आरोपी नाबालिग को सेक्टर 25 स्थित बाल सुधार गृह में भेज दिया। जबकि पुलिस ने मामले में पकड़े गए आरोपी जय भगवान को अदालत में पेश कर न्यायकि हिरासत में भेज दिया। और आरोपी दीपक को अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड लिया था। पुलिस ने मामले में पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से कुल 11 बैटरियां समेत रिक्शा रहेड़ी भी बरामद किया। जानकारी के मुताबिक थाना मणिमाजरा पुलिस को सूचना मिली थी कि बैटरी चोरी करने वाले एरिया में सक्रिय है। मामले की सूचना पाते ही तुरंत थाना मणिमाजरा के प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज सरना की सुपरविजन में टीम गठित की गई। टीम ने सूचना के आधार पर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने मामले का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई बैटरी बरामद की। पुलिस ने मामले में आरोपी नाबालिग को 2 फरवरी को हिरासत में लिया था। पुलिस को पकड़े गए आरोपी नाबालिग के कब्जे से दो एमरोन बैटरी और पकड़े गए आरोपियों से तीन एक्साइड और एक एमरोन बैटरी बरामन्द हुई। पुलिस ने मामले में पकड़े गए आरोपी दीपक को एक दिन के पुलिस रिमांड के दौरान उसके कब्जे से पांच अन्य बैटरी जिसमें दो पैनासोनिक, एक एक्साइड और दो सोनिक बैटरी बरामद की है। पुलिस ने पूछताछ के दौरान बताया कि पकड़ा गया आरोपी दीपक नशे का आदी है। और नशा कर गाड़ियों से बैटरी चोरी की वारदात को अंजाम देता था। थाना मणिमाजरा पुलिस ने बैटरी चोरी के मामले को सुलझा लिया है।
क्या था मामला।
जानकारी के मुताबिक मनीमाजरा स्थित डेरा साहब के रहने वाले पीड़ित शिकायतकर्ता गुरविंदर सिंह ने पुलिस को बताया था कि वह अपने परिवार सहित रहता है। उसने 23 जनवरी को अपनी आल्टो कार मणिमजरा स्थित आरआईएमटी स्कूल के नजदीक पार्किंग में खड़ी की थी। जब उसने अगले दिन 24 जनवरी को दोपहर करीब 3:00 बजे देखा कि कार का बोनट खुला था। और उसमें बैटरी गायब थी। जिसकी सूचना सूचना तुरंत पुलिस को दी थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था।