थाना 31 पुलिस की नशीले पदार्थों को लेकर बड़ी करवाई

थाना 31 पुलिस की नशीले पदार्थों को लेकर बड़ी करवाई

Thana 31 Police took Major action against Narcotics

Thana 31 Police took Major action against Narcotics

एसएसपी के दिशा निर्देश।

पुलिस ने हेरोइन की सप्लाई करने वाले आरोपी सप्लायर को किया काबू।

पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 13.45 ग्राम हेरोइन बरामद।

पकड़ा गया आरोपी एक दिन के पुलिस रिमांड पर।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Thana 31 Police took Major action against Narcotics: नशीला पदार्थ बेचने वालों अब हो जाओ सावधान पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। यूटी पुलिस ने अब पूरी तरह से अपनी कमर कस ली है। ऐसा ही मामला साउथ डिविजन की थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम को फिर उस वक्त एक बड़ी सफलता मिली।जब पुलिस ने एरिया से हेरोइन की सप्लाई करने वाले आरोपी को हेरोइन समेत गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपी की पहचान राम दरबार के रहने वाले 23 वर्षीय दीपक बोहित के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 13.45 ग्राम हेरोइन बरामद की। आरोपी को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। रिमांड के दौरान पुलिस ने मामले में आरोपी से पूछताछ करेगी। ट्राईसिटी में किस किस जगह पर नशीला पदार्थ बेच /सप्लाई कर रहा था। पुलिस मामले को लेकर बड़ा खुलासा कर सकती है। जानकारी के मुताबिक पता चला कि चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर और एसपी सिटी गीतांजलि खंडेलवाल के दिशा निर्देशों के चलते एसडीपीओ साउथ डिविजन जसविंदर सिंह की सुपरविजन में थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर राजकुमार अपनी टीम के साथ बुधवार को एरिया में पेट्रोलिंग कर रहे थे। समय करीब 7 बजकर 45 मिनट का होगा।पेट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस सैक्टर 47 स्थित एक घर के पार्क के पास पहुंची तो पुलिस ने पैदल आ रहा युवक पुलिस पार्टी को देखकर एकदम से पीछे की तरफ मुड़ने की कोशिश की। शक होने पर एसआई राजकुमार ने पुलिस पार्टी की मदद से उसे हिरासत में लेकर पूछताछ के दौरान तलाशी ली तो पुलिस को उसके कब्जे से 13.45 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत मामले में कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।