बदला! जम्मू-कश्मीर में सेना ने 1 आतंकी मार गिराया; 3 और आतंकियों के मारे जाने की खबर, डोडा के जंगल में जारी है ताबड़तोड़ गोलीबारी
Terrorists Killed in Doda Encounter Indian Army Captain Shaheed Operation Assar
Jammu Kashmir Encounter Update: स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के जश्न से पहले जम्मू-कश्मीर से बुधवार सुबह दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई। यहां आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 48 राष्ट्रीय राइफल्स (भारतीय सेना) के कैप्टन दीपक सिंह की जान चली गई। शहीद कैप्टन को आतंकियों की गोलीबारी में घायल होने के बाद इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन बचाया नहीं जा सका। फिलहाल, सेना ने अब अपने कैप्टन की इस शहादत का बदला ले लिया है।
दरअसल, सेना ने ताबड़तोड़ कार्रवाई में एक आतंकी को मार गिराया है और उसका शव सेना के कब्जे में है। आतंकी के पास से एक अमेरिकी एम4 असॉल्ट राइफल और एक AK 47 राइफल बरामद की गई है। वहीं एक आतंकी के मारे जाने के अलावा 3 और आतंकियों के मारे जाने की खबर है। हालांकि, इन आतंकियों के मरने की पुष्टि नहीं हो पाई है। सेना को एक आतंकी का शव अब तक मिला है। भारतीय सेना का एंटी टेरर ऑपरेशन जारी है। सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ लगातार चल रही है। इस बीच ADGP जम्मू आनंद जैन ने डोडा का दौरा किया है।
डोडा जिले के अस्सर इलाके में सेना और आतंकियों में मुठभेड़
भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात विशेष खुफिया सूचनाओं के आधार पर डोडा जिले में अस्सर इलाके के पटनीटॉप के नजदीक जंगल में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया था। जहां इस दौरान सेना ने जंगल में आतंकियों के होने की पुष्टि कर ली थी। जिसके बाद सेना और आतंकियों में रुक-रुक कर मुठभेड़ शुरू हो गई। वहीं बुधवार सुबह जंगल में आतंकियों की तलाशी के दौरान सेना और आतंकियों के बीच फिर से भारी गोलीबारी हुई। जहां इस दौरान ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे सेना के कैप्टन को आतंकियों ने निशाना बनाया और ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। आतंकियों ने अन्य जवानों पर भी हैवी फायरिंग की।
जंगल में हथियार-सामान बरामद
भारतीय सेना ने जानकारी दी है कि, ऑपरेशन के दौरान जंगल से युद्ध जैसे सामान की बरादमगी की गई है। बताया जा रहा है कि, जंगल से एक अमेरिकी एम4 असॉल्ट राइफल बरामद की गई है। इसके साथ ही जंगल क्षेत्र में खून के धब्बे मिले हैं और तीन बैग जब्त किए गए हैं. जिसमें आतंकवादियों का सामान था। साथ ही आसपास कपड़े पड़े हैं। माना जा रहा है कि अस्सर के जंगल में कई आतंकवादी छिपे हो सकते हैं। भारतीय सेना के साथ इस ऑपरेशन में जम्मू-कश्मीर पुलिस के अलावा विलेज डिफेंस कमेटी के जवान भी शामिल हैं। भारतीय सेना सभी इलाकों और वन क्षेत्रों में आतंकियों की तलाश में आक्रामक हो गई है।