Terrorists' accomplice arrested in Sonipat

सोनीपत में आतंकियों का सहयोगी काबू, देखें कैसे हुई पुलिस कार्रवाई

Sonipat-Aatankwadi

Terrorists' accomplice arrested in Sonipat

सोनीपत। सीआईए टीम ने सोनीपत में खालिस्तानी आतंकियों के लिए जाली कागजात तैयार करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान गांव जुआं के तरुण के तौर पर हुई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। बता दें कि सोनीपत सीआईए पुलिस ने जिन चार खालिस्तानी आतंकियों को गिरफ्तार किया है, इनमें से तीन जुआं गांव के ही रहने वाले हैं।

जानकारी के अनुसार सोनीपत पुलिस ने 19 फरवरी को खालिस्तान समर्थक चार आतंकियों को सोनीपत से गिरफ्तार किया था। इनकी पहचान जुआं गांव के सागर उर्फ बिन्नी, सुनील उर्फ पहलवान, सागर उर्फ बिन्नी, जतिन उर्फ राजेश और राजपुर के सुरेंद्र उर्फ सोनू के रूप में हुई थी। इनके पास से एके-47, पांच विदेशी व एक देशी पिस्तौल मिली थी।

जुआं के सागर उर्फ बिन्नी और सुनील उर्फ पहलवान फिलहाल चार दिन के पुलिस रिमांड पर हैं। दो आरोपियों राजपुर के सुरेंद्र उर्फ सोनू और जुआं के जतिन को जेल भेज दिया गया है। सागर उर्फ बिन्नी से रिमांड के दौरान हुई पूछताछ में गांव के ही तरुण का नाम सामने आया है। बताया गया है कि तरूण इनके लिए जाली आधार कार्ड और कागजात तैयार करता था। आतंकी इन जाली कागजातों का प्रयोग होटल आदि में रुकने के लिए करते थे। बदले में ये उसे मोटे रुपए देते थे।

सीआईए ने मंगलवार को गांव में छापा मार कर तरुण को भी गिरफ्तार कर लिया। वह गांव जुआं में ही अटल सेवा केंद्र चलाता था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उसे सागर और पहलवान के सामने बैठाकर भी पूछताछ की जाएगी। पुलिस उसे रिमांड पर लेकर उसके कब्जे से जाली कागजात तैयार करने में प्रयोग हुए कंप्यूटर आदि को भी जब्त करेगी। इसको लेकर कार्रवाई चल रही है।