परशुराम चौक पर बदमाशों का आतंक, दो दिनों में दो लोगों पर हुए हमले

परशुराम चौक पर बदमाशों का आतंक, दो दिनों में दो लोगों पर हुए हमले

Terror of Miscreants at Parshuram Chowk

Terror of Miscreants at Parshuram Chowk

ड्यूटी करके लौट रहे युवक को बदमाशों ने पीटा, अब बेटे के सामने पिता को बदमाशों ने स्कूटी से दिया धक्का, पुलिस रही खाली हाथ

अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला। Terror of Miscreants at Parshuram Chowk: 
शहर में पुलिस की निरंतर मौजूदगी के बावजूद बदमाशों के हौंसले इस कदर बढ़ गए हैं कि कहीं भी किसी भी वक्त राहगीर पर हमला कर देते हैं। पिछले दो दिनों में परशुराम चौक पर बदमाशों ने दो लोगों पर हमले किए मगर पुलिस वारदात के घंटों बीतने के बाद भी बदमाशों तक नहीं पहुंच पाई थी। 

शनिवार की शाम को बदमाशों ने एक राहगीर को परशुराम चौक पर घेर कर पीटा और उसे जख्मी हालत में छोड़ धमकी देकर फरार हो गए। इसके अगले ही दिन यानी रविवार की रात इसी चौक पर बदमाशों ने स्कूटर सवार व्यक्ति को टक्कर मारी जिसके बेटे के सामने पिता को पीट कर फरार हो गए।  हालांकि पुलिस दोनों ही मामलों को रंजिश से जोड़ कर जांच कर रही है। 

दरअसल, दीपक और उसके पिता सेक्टर 15 में अंडे की रेहड़ी लगाते हैं। रविवार की रात दीपक अपनी कार में और उसके पिता राम जी यादव स्कूटी पर सेक्टर 15 से अपने बलटाना स्थित घर के लिए रवाना हुए। दीपक ने पुलिस को बताया कि परशुराम चौक पर पहुंचने के बाद पिता की स्कूटी को तीन चार बदमाशों ने जबरन रोका और उन्हें धक्का दे दिया। वह चौक से मुड़ा ही था कि उसे स्कूटी गिरने की आवाज आई। उसने अपनी गाड़ी घुमाई तो देखा बदमाश उसके पिता को सड़क पर घसीट कर पीट रहे थे। वह तुरंत उनके  पास गया तो बदमाश छोड़ कर धमकी देते हुए फरार हो गए। उसने देखा कि पिता के चेहरे और शरीर पर काफी छोटे लगी थी। वह तुरंत पिता को मनीमाजराअस्पताल लेकर गया जहां से उन्हें सेक्टर 32 रेफर कर दिया। वहां भी उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी। पंचकूला पुलिस वारदात में घायल राम जी यादव के बारे सेक्टर 32 अस्पताल से इत्तिला मिलने के बाद मौके पर गई लेकिन आरोपी नहीं मिले। सोमवार को पुलिस ने अज्ञात युवकों पर केस दर्ज कर लिया।

ड्यूटी से घर जा रहे युवक पर किया हमला

सेक्टर 14 स्थित कंपनी ऑफिस से डयूटी करने के बाद शाम को घर लौट रहे युवक पर अमर टैक्स चौक (अब परशुराम चौक) पर करीब एक दर्जन युवकों ने हमला कर उसे जख्मी कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अमरजीत को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया और उसकी शिकायत लेकर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी। अमरजीत ने पुलिस को बताया कि वह सेक्टर 14 में एक कंपनी में काम करता है। शाम करीब 7 बजे वह पैदल अपने ऑफिस से इंदिरा कॉलोनी सेक्टर 17 लौट रहा था। जब वह अमर टैक्स चौक पर पहुंचा तभी युवक दौड़ते हुए आए और उसे पीटना शुरू कर दिया। उसे थप्पड़ व मुक्के मारे जिससे उसकी छाती और पीठ में गुम चोट आई। पुलिस पीड़ित से पता लगा रही है कि आरोपी कौन लोग हैं और किस मकसद से उस पर हमला किया गया। पीड़ित का कहना है कि हमलावर जाते वक्त उसे धमकी देकर गए थे।

परशुराम चौक पर 3 अज्ञात महिला ले गए गहने

दो दिन पहले ही सेक्टर 19 की रहने वाली तारावती से 3 अज्ञात युवकों धोखे से उसके टॉप्स और गले में पहनी चांदी की चेन करकर फरार हो गए थे। जिनका अभी तक कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है। तारावती पुलिस को बताए कि वह घरों में सफाई करती है। शनिवार को जब वह सुबह काम पर सेक्टर 14 से सेक्टर 15 जा रही थी। परशुराम चौक के नजदीक 3 लड़कों ने उसे रोका और कहा कि वे तांत्रिक का काम करते हैं। वे उसकी सारी परेशानी खत्म कर देंगे। इसके बाद लड़कों ने उसके गहने मांग लिए और कहा अपने पैर की मिट्टी अमर्टेक्स चौक पर गिरा आओ। वह उनके कहने पर चली गई और पीछे से युवक उसके गहने लेकर फरार हो गए।