नोएडा की पॉश सोसाइटी में कुत्तों का आतंक, पार्क में टहल रही महिला पर किया हमला, भाग कर बचाई जान
Noida Dogs attack
नोएडा। Noida Dogs attack: सेक्टर-78 स्थित महागुन मॉर्डन सोसायटी में आवारा कुत्तों(stray dogs) ने पालतू कुत्ते सहित महिला मेड पर हमला कर काट लिया। इसके बाद दोनों को एंटी रेबीज इंजेक्शन(anti rabies injection) लगा है। घटना का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से प्रसारित हो रहा, जिसे लाखों लोग देख कर कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
सोसायटी के इटरनिया टावर के एक फ्लैट में काम करने वाली महिला मेड मंगलवार को पालतू कुत्ते को घुमाने के लिए पार्क में लेकर पहुंची थी। इसी दौरान एक आवारा कुत्ते ने पालतू कुत्ते पर हमला कर दिया।
पालतू कुत्ते को बचाने के लिए महिला उसे उठाकर दौड़ने लगती है। इसके बाद दो और आवारा कुत्ते आक्रामक होकर हमला कर देते हैं। 55 सेकेंड के वीडियो में आवारा कुत्तों के आक्रामक रवैये से महिला बुरी तरह से डर कर भागते हुए दिख रही है।
कुत्तों ने महिला पर किया कई बार हमला (Dogs attacked woman many times)
पालतू कुत्ते को बाचकर भागने के दौरान आवारा कुत्तों ने महिला को भी काट लिया। वीडियो में आवारा कुत्ते कई बार महिला पर हमला करते हुए दिख रहे हैं। सोसायटी की इंद्राणी मुखर्जी बताती हैं कि मेड कुत्ते को पार्क में घुमाने लेकर आई थी।
आवारा कुत्ते ने मेड के साथ कुत्ते को भी काटा है। सोसायटी में पांच - छह आवारा कुत्ते हैं। जो आए दिन लोगों पर हमला कर देते हैं। सोसायटी में आवारा कुत्तों से लोगों को निजात दिलाई जानी चाहिए।
यह पढ़ें:
UP में अपराधी पहले कभी इतना बेखौफ नहीं थे: अखिलेश बोले- ‘BJP सरकार ने जनता का भरोसा खो दिया है’