सैक्टर 32 में शातिर चोरों का आतंक

सैक्टर 32 में शातिर चोरों का आतंक

Terror of Cunning Thieves in Sector 32

Terror of Cunning Thieves in Sector 32

दो दुकानों,एक डेंटल क्लिनिक,एक प्राइवेट संस्थान का ताला तोड़ा।
दो दुकानों से नकदी चोरी।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Terror of Cunning Thieves in Sector 32: बी केयर फॉर यू के नाम से जानने वाली चंडीगढ़ पुलिस को चुनौती देते हुए और शहर में बढ़ती ठंड,धुंध का फायदा उठाते हए रविवार देर रात शातिर चोरों ने थाना 34 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत एक साथ दो दुकानों में चोरी की वारदात और एक डेंटल क्लिनिक और एक प्राइवेट संस्थान के ताले टूटे।जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।और पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज को भी अपने कब्जे में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि तीन शातिर देर रात करीब साढ़े 12 बजे सैक्टर 32 एससीओ नंबर की पहली मंजिल पर बने डेंटल क्लिनिक का ताला तोड़कर अंदर घुसे।और सामान को उथल पुथल किया। लेकिन क्लिनिक के मालिक के आने पर ही चोरी हुआ सामान का पता चल पाएगा।फिर शातिर साथ में एक प्राइवेट इंस्टिट्यूट का ताला तोड़ा। वहां भी शिक़ायतकर्ता के आने पर ही चोरी हुए सामान का पता चल पाएगा। उसके बाद वह एक ढाबे पर गए ढाबे का ताला तोड़कर गल्ले में रखी 200 रुपए की नकदी चोरी की। फिर शातिर फास्ट फूड की दुकान का ताला तोड़कर दुकान से गल्ला उड़ा दिया। जिनके मुताबिक गल्ले में 10 से 15 हजार रुपए की नकदी बताई जा रही है। मौके पर पहुंची थाना 34 पुलिस ने आसपास की दुकानों से आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लिया है।और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।मामले की सूचना पाते ही चंडीगढ़ पुलिस की मोबाइल फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर फिंगर प्रिंट लिए। सैक्टर 32 के दुकानदारों ने बताया कि पहले चौकीदार रखा हुआ था। लेकिन कुछ समय से चौकीदार नहीं है। उन्होंने पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग की।जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी थाना 34 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत चोरी,स्नैचिंग कई अन्य वारदाते हुई है। लेकिन पुलिस की तरफ से किसी भी मामले को सुलझा नहीं पाई है।