जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के काफिले पर आतंकी हमला; 4 जवान शहीद, कई घायल, कठुआ में आतंकियों ने वारदात की, सर्च ऑपरेशन
Terror Attack on Indian Army Convoy in Kathua Jammu Kashmir Update
Terror Attack in Kathua: जम्मू-कश्मीर में आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे। अब कठुआ जिले में आतंकियों ने भारतीय सेना के काफिले पर हमला किया है। आतंकियों द्वारा घात लगाकर सेना पर यह कायराना हमला किया गया। आतंकियों के इस हमले में सेना के 4 जवानों के शहीद होने की खबर है और छह के करीब जवान घायल बताए जा रहे हैं।
बताया जाता है कि, आतंकियों ने सेना के काफिले पर अचानक गोलीबारी की। जिसके बाद सेना के जवानों ने भी तुरंत पोजीशन संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान आतंकी भाग निकले। आतंकियों की तलाश और उनकी घेराबंदी करने के लिए सेना की और यूनिटें इलाके में पहुंच गईं हैं और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
बताया जाता है कि आतंकियों ने कठुआ जिले के माचेडी इलाके में बदनोटा गांव के पास भारतीय सेना के काफिले पर हमला किया। यह इलाका भारतीय सेना की 9वीं कोर के अंतर्गत आता है। बताया जा रहा है कि, हमले के वक्त भारतीय सेना का काफिला नियमित गश्त पर निकला था।
चल रहीं गोलियां
बता दें कि, कठुआ, जम्मू रीजन का क्षेत्र है। पिछले कुछ दिनों से जम्मू रीजन में आतंकियों की गतिविधियों में बढ़त देखी जा रही है। जम्मू रीजन में लगातार इंटेलीजेंस का फ़ेल्योर सामने आ रहा है। इससे पहले पिछले महीने जम्मू रीजन में ही आतंकियों ने शिव खोड़ी से कटरा आ रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस पर हमला किया था। जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा कठुआ के एक गांव में भी आतंकी घुस आए थे। जिन्हें मार गिराया गया था।
कुलगाम में 6 आतंकी ढेर, 2 जवान शहीद
ज्ञात रहे कि, शनिवार 5 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में 2 अलग-अलग जगहों पर भारतीय सेना, पुलिस और सीआरपीएफ़ ने आतंकियों की घेराबंदी की थी। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। जो कि लगातार दूसरे दिन रविवार 6 जुलाई तक जारी रही। इस मुठभेड़ में भारतीय जवानों ने 6 आतंकियों को मार गिराया। हालांकि, इस ताबड़तोड़ एनकाउंटर के दौरान भारतीय सेना के 2 जवान भी शहीद हो गए।
राजौरी में सेना के कैंप पर हमला किया
वहीं कुलगाम में चले ताबड़तोड़ एनकाउंटर के बीच आतंकियों ने राजौरी में सेना के कैंप पर हमला किया था राजौरी के मंजाकोट इलाके में आतंकियों ने सेना के कैंप के पास कुछ राउंड गोलियां चलाईं और फरार हो गए थे। आतंकी राजौरी क्षेत्र के जंगल की तरफ भागे थे। आतंकियों की घेराबंदी करने और उन्हें जन्नत देने के लिए सेना ने सर्च अभियान शुरू कर दिया गया था। इस आतंकी हमले में सेना के एक जवान के घायल होने की खबर थी।
आतंकियों के निशाने पर सेना के कैंप
जम्मू-कश्मीर में आतंकी सेना के कैंप और चौकी को निशाना बना रहे हैं। इससे पहले पिछले महीने ही कठुआ के गांव में हमले के बाद आतंकियो ने डोडा जिले के छत्तरगला में सीधा सेना पर हमला करने की हिमाकत दिखाई थी। आतंकियो ने सेना और पुलिस की अस्थाई संयुक्त चौकी पर हमला किया था। आतंकियों ने हमला करते हुए गोलीबारी की थी। आतंकियों के इस हमले में पांच से छह जवान घायल हो गए थे।