Terrible fire in Sector 35's kothi, see how mother and daughter were saved after hard work

सेक्टर 35 की कोठी में लगी भयानक आग, देखें मां-बेटी को कैसे मशक्कत के बाद बचाया

Sector-35-Fire

Terrible fire in Sector 35's kothi, see how mother and daughter were saved after hard work

चंडीगढ़ (रंजीत शम्मी)। बुधवार दोपहर के समय सेक्टर 35 के एक घर की  ग्रांउड फ्लोर में आग लगने से हडक़ंप मच गया। जिसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग के कर्मियों द्वारा लगी मीटर में आग पर तुरंत काबू पाया। आग लगने के कारण घर की ऊपरी तीसरी मंजिल पर एक महिला अपनी 4 वर्षीय बेटी के साथ फस गई। जिन्हें दमकल विभाग और पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर सही सलामत निकाला गया।  

जानकारी के मुताबिक ग्रांउड फ्लोर पर 3 से 4 मीटर लगे हुए थे। इनमें से एक मीटर में शॉट सर्किट के बाद आग लग गई थी। मीटर सीढिय़ों के नीचे लगे हुए थे। ऐसे में फायर ब्रिगेड को ऊपर जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। धुंएं और गर्मी से स्थिति और भी खराब हो गई। पड़ोसी के घर से  सीढ़ी लगा कर मां और बच्ची को रेस्क्यू किया गया। 

तारों के जाल और पेड़ों की टनहिनों के चलते फायर ब्रिगेड की लैडर ऊपर तक रेस्क्यू नहीं कर पाई। ऐसे में फायरकर्मियों ने किसी तरह फर्स्ट फ्लोर पर पहुंच वहां से बांस की सीढ़ी का प्रयोग कर रेसक्यू किया। वही मौके पर पहुंची पुलिस लगी आग के कारणों की जांच में जुट गई है।