म्यांमार और थाईलैंड में आया भयंकर भूकंप, 7.7 मैग्नीट्यूड से कांपी धरती
.webp)
earthquake: म्यांमार के सगाईंग मैं भूकंप ने जमकर तबाही मचाई है। 7.7 मेग्नीट्यूड की तीव्रता वाले इस भूकंप के झटके केंद्र से 1200 किलोमीटर दूर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी महसूस किए गए। यह पहला मौका नहीं है जब म्यांमार में भूकंप ने तबाही मचाई इससे पहले भी कई बार इतनी तेज झटके वाले भूकंप आए हैं। इस भूकंप से काफी तबाही का सामना करना पड़ा। एक आंकड़ों के अनुसार 31 बार 7 मेग्नीट्यूड या उससे ज्यादा तेज वाले भूकंप म्यांमार में आ चुके हैं जब कैरेक्टर स्केल पर सेक्स किया उसे ज्यादा तीव्रता वाले भूकंप को खतरनाक माना जाता है। तो चलिए थोड़े विस्तार से जानते हैं की ऐसी परिस्थितियों में क्या करना चाहिए और म्यांमार और थाईलैंड की हालत कैसी है।
म्यांमार में आ चुके है ऐसे कई झटके
सागा इंग फॉल्ट म्यांमार में भूकंप प्रवण एक महत्वपूर्ण फॉल्ट है जो मध्य म्यांमार में उत्तरी म्यांमार तक फैला हुआ है, यह फॉल्ट भारतीय और यूरेशन प्लेट की गति के कारण होता है। इस क्षेत्र में भूकंप का खतरा सबसे ज्यादा रहता है। सागाइंग उन सभी शहरों में से एक है जहां शुक्रवार को भूकंप के कारण भारी तबाही देखने को मिले। इसके अलावा बन मॉक, बागो, पिड़वा और मंडले जैसे शहर इसकी चपेट में आ गए हैं।
भूकंप आने पर रखने इन बातों का ख्याल
भूकंप एक आकस्मिक घटना है। भूकंप बाता कर नहीं आता, लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखकर भूकंप जैसी घटनाओं से अपने आप को सुरक्षित रखा जा सकता है।
- कुछ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि भूकंप के समय यदि कोई व्यक्ति अपने घर पर है तो उसे वहीं जमीन पर लेट जाना चाहिए और सर को अपने हाथों से ढक लेना चाहिए या फिर किसी मजबूत मेज टेबल या कुर्सी के नीचे छुप जाना चाहिए। इसके साथ ही किसी ऐसी चीज को पकड़ कर रखना चाहिए जो भूकंप के दौरान ना गिरे इसके साथ ही खिड़की दरवाजे जैसी चीजों से काफी दूरी बनाकर रखनी चाहिए।
- वहीं यदि कोई व्यक्ति घर के बाहर है और उसे भूकंप के झटके महसूस हो रहे हैं तो उसे तुरंत बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों से दूर किसी खाली मैदान में चले जाना चाहिए। इमारतें बिजली के खंभे पेड़ अन्य खतरनाक चीजों से दूर रहना चाहिए क्योंकि यदि भूकंप के झटके महसूस हो रहे हैं तो इन चीजों का गिरना भी तय है। इसके अलावा भूकंप के दौरान इधर-उधर भागने से चोट लगने की आशंका बढ़ जाती है इसलिए घबराना या घबराकर इधर-उधर भागना नहीं चाहिए।
- वहीं यदि कोई व्यक्ति अपनी गाड़ी में बैठा है तो उसे किसी सुरक्षित जगह पर गाड़ी रोक देना चाहिए फुल इमारत या पेड़ के नीचे गाड़ी नहीं रोकना चाहिए। भूकंप के झटके रुकने तक गाड़ी में ही सुरक्षित बैठे रहना चाहिए गाड़ी से बाहर नहीं निकलना चाहिए।
- इसके अलावा भूकंप के बाद अगर आपको लगता है कि कोई खतरा अभी भी है तो अपनी गैस और बिजली बंद कर देना चाहिए तटीय क्षेत्र से दूर रहना चाहिए क्योंकि सुनामी का डर रहता है भूकंप के बाद भी आफ्टर शौक आ सकते हैं इसके लिए तैयार रहना चाहिए।
- earthquake
- myanmar
- bangkok earthquake
- thailand earthquake
- earthquake today
- myanmar earthquake
- bangkok
- myanmar earthquake today
- thailand
- earthquake in thailand
- bangkok earthquake today
- earthquake in bangkok
- thailand earthquake today
- earthquake in bangkok today
- earthquake in thailand 2025
- earthquake in myanmar
- thailand news
- earthquake news