Terrible collision between school bus and PRTC bus in Jagraon
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

बिग ब्रेकिंग: जगराओं में स्कूल बस व पीआरटीसी की बस में भयानक टक्कर, कई बच्चे घायल

Terrible collision between school bus and PRTC bus in Jagraon

Terrible collision between school bus and PRTC bus in Jagraon

Terrible collision between school bus and PRTC bus in Jagraon- जगराओं में स्कूल बस व पीआरटीसी की बस में टक्कर हो गई। हादस में करीब 25-30 बच्चे घायल होने की सूचना है। 

जानकारी के अुनसार, सोमवार को जगराओं में एक स्कूल बस व पीआरटीसी की बस में भिडं़त हो गई, जिसमें करीब 25-30 बच्चे घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल बच्चों को लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दो घायल बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। 

पुलिस का कहना है कि मामले में जांच जारी है। पुलिस जांच में लगी है कि हादसा किस कारण है। जांच के बाद दोषी पर बनती कार्रवाई की जाएगी। 

9 माह पहले भी हो चुका है हादसा

गौरतलब है कि करीब 9 महीने पहले भी पंजाब के शहर लुधियाना में कस्बा दोराहा के नजदीक एक स्कूली वैन हादसाग्रस्त हो गई। हादसे में 12 छात्र चोटिल हो गए। घायलों में से दो को दोराहा के प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, जबकि तीन अन्य छात्रों को लुधियाना के प्राइवेट अस्पताल में रेफर किया गया था और 7 अन्य छात्रों के मामूली चोटें लगी थी।