जिले में दस लोग हुए कोरोना संक्रमित
जिले में दस लोग हुए कोरोना संक्रमित
मोहाली। जिले में कोरोना का संकट गहरा गया है। रविवार 10 लोग कोरोना संक्रमित हुए, जबकि सात मरीज ठीक हुए। डीसी अमित तलवार ने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ, इसलिए गाइडलाइंस का पालन पहले की तरह करते रहे। जिले में अभी 95866 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर बीमार हो चुके हैं। इनमें से 94651 लोग संक्रमण को मात देकर ठीक हो गए। जबकि 1148 लोग संक्रमण की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं। रविवार को आए केसों के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या बढक़र 67 हो गई हैं, जिनका इलाज डाक्टरों की देखरेख में चल रहा है।