दस लोग हुए कोरोना संक्रमित
दस लोग हुए कोरोना संक्रमित
मोहाली। जिले में शनिवार को दस लोग कोरोना संक्रमित हुए, जबकि सात मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही सक्रिय मरीजों कीस संख्या ४३ हो गई है। डीसी अमित तलवार की तरफ से इस संंबंधी पुष्टि की गई। उन्होंने बताया कि कुल ४१९ सैंपल लिए गए थे। कुल संक्रमितों में से छह ग्रामीण व शेष शहरी एरिया से संबंधित हैं। सभी मरीजों का इलाज घरों पर चल रहा है। अस्पताल में कोई भी मरीज भरती नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह पहल के आधार पर कोरोना टीकाकरण करवाए तभी महामारी को मात दी जा सकती है। याद रहे कि जिले में अब तक ९६०५९ मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से ९४८६७ मरीज ठीक हो चुके है। ११४९ लोगों की मौत हुई है।