दस दिन बाद ऊना रेलवे स्टेशन मैं चली ट्रेने
- By Arun --
- Tuesday, 18 Jul, 2023
Ten Days Later, Trains Started at Una Railway Station.
ऊना:जिला ऊना में दस दिन से बंद रेल सेवाएं आखिकर शुरू हो गई हैं। सोमवार को रेलवे ने ऊना से तीन रेल सेवाएं शुरू की है, जबकि अन्य ट्रेनें भी जल्द शुरू होगी। सोमवार को वंदे भारत ट्रेन ऊना रेलवे स्टेशन पर पहुंची। 1:10 पर दिल्ली के लिए निकली। वहीं, सुबह सवा सात बजे दौलतपुर चौक-चंडीगढ़-अंबाला ट्रेन दौलतपुर चौक से चली। ऊना-जयपुर-साबरमती ट्रेन भी दोपहर अपने निर्धारित समय 3:05 पर हुई रवाना
हालांकि अभी रेलवे ने ऊना से चलने वाली सभी ट्रेनें शुरू नहीं की है, लेकिन तीन रेल सेवाएं शुरू होने से लोगों को काफी हद तक राहत मिली है। जानकारी के अनुसार आठ जुलाई को बडैहर में विद्युत लाइन पर बड़ा पेड़ गिर जाने से रेल सेवाएं बाधित हुई थी। रेलवे अधीक्षक ऊना रोहदाश सिंह ने बताया कि रेलवे विभाग ने ऊना से तीन रेल सेवाएं वंदे भारत, साबरमती व दौलतपुर चौक-चंडीगढ़-अंबाला को शुरू कर दिया है।