गणतंत्र दिवस-2024 के मद्देनजर दिल्ली क्षेत्र में पार्सल यातायात पर अस्थाई प्रतिबंध...
BREAKING

गणतंत्र दिवस-2024 के मद्देनजर दिल्ली क्षेत्र में पार्सल यातायात पर अस्थाई प्रतिबंध...

Republic Day Celebration Security Arrangement

Republic Day Celebration Security Arrangement

Republic Day Celebration Security Arrangement: सर्व सम्बंधित को सूचित किया जाता है गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दिल्ली क्षेत्र (यानी नई दिल्ली, दिल्ली ज०, हजरत निजामुद्दीन, आनन्द विहार टर्मिनल, दिल्ली सराय रोहिल्ला और आदर्श नगर दिल्ली) में सभी प्रकार के पार्सल लेनदेन (लीज्ड एसएलआर, वीपी और डिमांड वीपीएस सहित) पर दिनांक 23.01.2024 से 26.01.2024 तक अस्थाई प्रतिबंध लगाए गए हैं। पार्सल गोदाम और प्लेटफॉर्म पार्सल पैकेज/पैकिंग से मुक्त रहेंगे और सभी उपरोक्त स्टेशनों पर लीज्ड एसएलआर और वीपी (मांग वीपी सहित) सहित आवक और जावक पार्सल ट्रैफिक दोनों पर प्रतिबंध लगाया गया है।

केवल यात्री डिब्बों में व्यक्तिगत सामान की अनुमति दी जा सकती है और सभी व्यावसायिक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद पंजीकृत समाचार पत्रों और पत्रिकाओं की बुकिंग की अनुमति दी जाएगी।

यह प्रतिबंध दिल्ली क्षेत्र के स्टेशनों (यानी नई दिल्ली, दिल्ली ज०, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली सराय रोहिल्ला और आदर्श नगर दिल्ली) से चलने वाली ट्रेनों में सभी प्रकार के पार्सल लेनदेन (लीज्ड एसएलआर, वीपी और डिमांड वीपी सहित) पर लागू है और यह दिल्ली क्षेत्र में लोडिंग / अनलोडिंग के लिए स्टॉपेज वाले अन्य डिवीजनों / क्षेत्रों से गुजरने वाली ट्रेनों पर भी लागू होगा ।

यह पढ़ें:

राजस्थान में BJP को बड़ा झटका; CM भजनलाल फेल! सरकार बनने के बावजूद करणपुर चुनाव हारी पार्टी, प्रत्याशी को पहले ही मंत्री बना डाला

बिलकिस बानो केस में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; गुजरात सरकार का आदेश रद्द किया, गैंगरेप के 11 दोषियों को फिर जाना होगा जेल

दिल्ली हाईकोर्ट से ED को नोटिस; AAP सांसद संजय सिंह के इस मामले पर जवाब तलब, राज्यसभा नामांकन के लिए जेल से बाहर आए