किन्नौर जिले के रूपी गांव में स्थित इष्ट देव श्री कुलदेव नारायण जी के भव्य मंदिर में भीषण आगजनी में मंदिर राख
- By Arun --
- Friday, 14 Apr, 2023
Temple caught fire in Kinnaur
रिकांगपिओ:किन्नौर जिला के रूपी पंचायत में भीषण अग्रिकांड हुआ है। गुरुवार देर रात किन्नौर जिले के रूपी गांव में स्थित इष्ट देव श्री कुलदेव नारायण जी के भव्य मंदिर में भीषण आगजनी में मंदिर राख हो गया है। घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। स्थानीय देवता के मंदिर में आग लगने से करोड़ों का नुकसान होने की सूचना है।
आग लगने की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर नुकसान का आकलन करने में जुट गई है। आग कैसे लगी, अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है।
लकड़ी से निर्मित था मंदिर:
इस आगजनी के कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। प्राप्त जानकारी अनुसार मंदिर के अंदर लाखों का सामान रखा गया था। वहीं, मंदिर भी कीमती लकड़ी से निर्मित था, जिसमें मध्य रात्रि के समय भयंकर आग लग गई। इस आग ने रूपी गांव के ऐतिहासिक मंदिर को जलाकर राख कर दिया। फिलहाल आगजनी में कितना नुकसान हुआ उसप र प्रशासन की ओर से राजस्व विभाग के अधिकारी मौके के लिए निकल गए है। नुकसान कितना हुआ यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
बड़ी संख्या में लोग करने आते थे दर्शन:
बता दें कि रूपी निचार खंड के तहत आता है और यह सबसे बड़ी पंचायतों से से एक है। जहां पर हजारों लोगों के इष्ट देवता रूपी कुलदेव नारायण है। जिनके मंदिर में आग लगने से पूरा गांव गमगीन है और आगजनी ने गांव के इष्ट के मंदिर को जलाकर राख कर दिया है।फिलहाल इस आगजनी में किसी के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। वहीं, जो वीडियो सामने आया है,उसमें कुछ लोग आग को बुझाने का प्रयास कर रहे ,लेकिन आग की लपटें काफी तेज थी। लोग यह भी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि पानी की इस गांव में कमी है।