साल 2024 में तेलुगु फिल्मों का रहा जलवा, इसके बीच स्त्री 2 ने कमाए खूब पैसे
Stree 2: इस साल बॉलीवुड फिल्मों ने दर्शकों की उम्मीद के बावजूद सिनेमा प्रेमियों को काफी निराश किया है। इस साल यानी 2024 में बॉलीवुड की फिल्मों से ज्यादा तेलुगू फिल्मों का जलवा रहा और लोगों ने बड़े उत्साह के साथ इन तेलुगू फिल्मों को एंजॉय भी किया, लेकिन इसी के बीच स्त्री 2 इकलौती ऐसी फिल्म रही जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी बड़ा इंपैक्ट छोड़ा। तो चलिए थोड़े विस्तार से जानते हैं की कौन से तेलुगू फिल्म रही इस साल की सबसे सुपरहिट और स्त्री 2 ने इन फिल्मों को कितनी टक्कर दी।
पुष्पा 2 और कल्कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
5 दिसंबर को रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने हिंदी में 700 करोड़ से ज्यादा की कमाई की जबकि दुनिया भर में इसकी कमाई 1700 करोड़ से ज्यादा है। अखिल भारतीय दृष्टिकोण वाले टॉलीवुड एक्शन थ्रिलर को तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़, बंगाली और मलयालम सहित कई भाषाओं में रिलीज किया गया था। यह फिल्म 2021 में रिलीज हुई इसकी प्रिक्वल पुष्पा वन ने हिंदी बेल्ट में असाधारण प्रदर्शन किया था। तो वहीं दूसरी तरफ महाभारत से प्रेरित नाग आश्रम की भविष्य की फिल्म कल्कि ने इस साल जून में सिर्फ हिंदी भाषा में ही 290 करोड रुपए से ज्यादा की कमाई की। प्रभास स्टार इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों ने भी काम किया है। यह इस साल की दो सबसे धमाकेदार और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगू फिल्म बनी।
स्त्री 2 ने भी कमाए करोड़ों
तो वहीं दूसरी तरफ स्त्री 2 ने बॉलीवुड में खूब पैसे कमाए। हालांकि इस साल स्त्री 2 के अलावा भूल भुलैया 3, मुंजिया, बड़े मियां छोटे मियां, सिंघम अगेन जैसी कई फिल्में रिलीज हुई लेकिन किसी की भी कमाई ज्यादा नहीं हुई। वही हॉरर कॉमेडी स्त्री 2 हिंदी फिल्म उद्योग के लिए सबसे बड़ी सफलता की कहानियों में से एक बन कर उभरी। इसके प्रतिद्वंदी लैला मजनू, वीर-जारा और कई अन्य फिल्में थीं जिन्हें फिर से रिलीज किया गया था, लेकिन इस फिल्म ने 597 करोड़ की कमाई की जबकि इस साल कोई भी अन्य हिंदी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा भी पर नहीं कर पाई है।