पंचकूला: सड़क हादसों की मुंह बोलती तस्वीरें
Road Accidents in Panchkula
Road Accidents in Panchkula: शुक्रवार का दिन सड़क हादसों और जाम के नाम रहा। सूरज चढ़ते ही शहर के पॉश सेक्टर 7/8 की डिवाइड के नजदीक सुबह 6 बजे 14 टायरों वाला रेत से भरा ट्रक मिट्टी में टायर धसने से बीच सड़क पर पलट गया। गनीमत रही कि ड्राइवर दीपक ने ट्रक के पलटने से पहले ही नीचे कूद जान बचाई। उसने दुर्घटना की सूचना अपने मालिक को दी, जिसके बाद ट्रक को शाम तक सीधा करने में क्रेन को बुलाना पड़ा।
शाम होते ही बरसात ने एक बार फिर सेक्टर 20 में वाहन चालकों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी। बारिश शुरू होने के साथ जैसे ही बिजली गुल हुई, फ्लाईओवर के नीचे ट्रैफिक लाईटों के बंद होते ही लंबा जाम लग गया। जाम में लोगों को बरसात में निकलने के लिए पसीना बहाना पड़ा।
रात के समय एनएच 7 पंचकूला यमुनानगर मार्ग पर भानू गांव के सामने अनियंत्रित हुई कार पलट कर क्षतग्रस्त हो गई। चालक को लोगों ने कार से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। गौरतलब है कि गुरुवार की सुबह इसी मार्ग पर गांव कनौली की रोड पर एक निजी स्कूल की बस अचानक स्लिप होकर खेत में पलट गई। हादसे के समय बस में 10 बच्चे सवार थे। जिनमें 3 बच्चों को अस्पताल में दाखिल किया गया।