पीजीजीसीजी 11 में साइकोलॉजी फेस्ट "ज़ाइटगाएस्ट" में टेली मानस व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता
Tele-psych and mental health awareness
Tele-psych and mental health awareness: पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज फॉर गर्ल्स, सेक्टर 11, चंडीगढ़ में 27 फरवरी, 2024 को ऑडिटोरियम में इंटर कॉलेज साइकोलॉजी फेस्ट "ज़ाइटगाएस्ट" का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने रंगारंग नृत्य, गीत , संगीत, क्विज़, साइकोड्रामा आदि गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके मनोविज्ञान विभाग की प्रमुख डॉ. नीलम राठी , प्रिंसिपल अनीता कौशिक के साथ उपस्थित रहीं।
साथ ही जी.एम.सी.एच., सेक्टर 32, चण्डीगढ़ के साइकेट्री विभाग से मेंटल हेल्थ काउंसलर, श्रीमती शिखा जैन भी विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहीं और सभी को मेंटल हेल्थ के विषय में जागरूक किया व टेली मानस प्रोग्राम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शारीरिक स्वास्थ्य की ही तरह मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल भी ज़रूरी है।इसके लिए टेली मानस हेल्पलाइन नंबर 14416 पर 24*7 कॉल किया जा सकता है।
यह पढ़ें: