तेलंगाना पुलिस के समक्ष छत्तीसगढ़ के 14 माओवादियों आत्मसमर्पण किया।

14 Maoists from Chhattisgarh surrender before Telangana police
हथियार और गुमनामी छोड़ो.. जीवन की धारा में मिलो।
( अर्थ प्रकाश / बोम्मा रेडड्डी )
कोट्टागुडेम : 14 Maoists from Chhattisgarh surrender before Telangana police: (तेलंगाना) भद्राद्रि-कोत्तागुड़ेम पुलिस अधीक्षक के समक्ष छत्तीसगढ़ से संबंधित सीपीआई (माओवादी) प्रतिबंधित पार्टी के 14 सदस्यों ने आत्मसमर्पण कर दिया।
आज सुबह पुलिस अधीक्षक बी. रोहित राजू के समक्ष एर्रापल्ली रिवोल्यूशनरी पीपुल्स कमेटी (आरपीसी) मिलिशिया कमांडर माडवी भीमा, एर्रापल्ली आरपीसी चैतन्या नत्या मंडली (सीएनएम) अध्यक्ष सोदी उंगा, किष्टाराम एरिया सीएनएम कमांडर कोवासी नंदा उर्फ
श्रीनू समेत कुल 14 माओवादियों ने समाज की मुख्य धारा में लौटने के उद्देश्य से आत्मसमर्पण किया।
इसी दौरान मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए रोहित राजू ने बताया कि गत जनवरी माह में चेरला में पुलिस ने माओवादियों के परिवार के साथ आत्मीय सम्मेलन का आयोजन किया था। इसके बाद से पिछले 2 माह के दौरान अभी तक 44 माओवादी पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर चुके हैं।
संबंधित पार्टी स्थानीय लोगों के बाद अब धीरे-धीरे अपने कैडर का भी विश्वास खो रही है। उन्होंने मुख्यधारा में लौटने की इच्छा रखने वाले माओवादियों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
अवसर पर अतिरिक्त एसपी (ऑपरेशन्स) पारितोष पंकज, भद्राचलम के एएसपी विक्रांत सिंह,' चेरला के पुलिस इंस्पेक्टर राजू वर्मा, मनुगुरु के डीएसपी रविंदर रेड्डी के अलावा सीआरपीएफ की 81 व 141 बटालियन से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।