भारतीय रेलवे की तरफ से कर्मचारियों को तोहफा, राजधानी-शताब्दी के बाद अब ट्रेनों में कर सकेंगे मुफ्त यात्रा
- By Sheena --
- Tuesday, 13 Sep, 2022
भारतीय रेलवे की तरफ से कर्मचारियों को तोहफा, राजधानी-शताब्दी के बाद अब ट्रेनों में कर सकेंगे मुफ्त य
Tejas Express Free Tour
ऑफिशियल टूर के लिए यात्रा के मामले पर विभाग ने विचार किया। केंद्र सरकार के कर्मचारियों को तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों से यात्रा करने की इजाजत देने का फैसला किया। इस फैसले के तहत अब तेजस ट्रेनों से मुफ्त में या फिर रियायती दर पर यात्रा कर सकेंगे। यह छूट उनके आधिकारिक दौरों पर लागू होगी। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को नोटिस जारी करके यह जानकारी दी। तेजस-राजधानी एक्सप्रेस एक सेमी-हाई-स्पीट ट्रेन है जो भारतीय रेलवे की ओर से चलाई जाती है। इसके कोच अपग्रेडेड हैं।
केंद्र सरकार के कर्मचारियों को तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों से यात्रा करने की इजाजत देने का फैसला किया है। यह दिनांक 13.07.2017 को अंकित विभाग के OM के पैरा 2A (ii) में उल्लिखित ट्रेनों के अलावा टूर/ट्रेनिंग/ट्रांसफर/रिटायरमेंट की यात्राओं पर लागू होगा। तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा करने की पात्रता वही होगी जो शताब्दी ट्रेनों के लिए है, जैसा कि विभाग के दिनांक 13.07.2017 के OM के पैरा 2A (ii) में कहा गया है।