तेज प्रताप यादव का बेशर्मी भरा वीडियो हुआ वायरल, पुलिस कर्मी को दी सस्पेंड करने की धमकी

तेज प्रताप यादव का बेशर्मी भरा वीडियो हुआ वायरल, पुलिस कर्मी को दी सस्पेंड करने की धमकी

 मैं एक गाना गाऊंगा और तुम ठुमका लगाना

 

Viral Video: बिहार में शुक्रवार के बाद शनिवार को भी रंगोत्सव के पर्व होली की काफी धूम है देखने को मिल रही है 15 मार्च को भी होली का नशा पूरे बिहार में फैला हुआ है सड़कों पर बच्चों और युवाओं की टोलियां नजर आ रही है जो आने-जाने वाले लोगों पर रंग डाल रहे हैं इस बीच बिहार के नेता भी होली के जश्न में डूबे नजर आए पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव का एक शर्मनाक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें वह होली खेलते हुए और एक पुलिसकर्मी को नचाने को लेकर लगातार धमकियां देते नज़र आए।

 

तेजप्रताप के आवास पर हुई होली

 

होली मिलन समारोह में रजत कार्यकर्ता के साथ तेज प्रताप यादव के समर्थक भी बड़ी संख्या में जुटे हुए नजर आए यहां पर उन्होंने लोगों पर जमकर रंग बरसाए और कुर्ता पड़ा सभी लोगों को तेज प्रताप ने रंग लगाया और गाने भी गए। इसी दौरान उन्होंने मंच से माइक पर एक पुलिसकर्मी को कहा कि मैं एक गाना गाऊंगा और तुम ठुमका लगाना और अगर तुमने ठुमका नहीं लगाया तो सस्पेंड कर दिया जाओगे फिर तेज प्रताप ने मजाक की अंदाज में कहा बुरा मत मानो होली है इसके बाद तेज प्रताप गाना गाने लगे और पुलिसकर्मी डांस करने लगा। तेज प्रताप यादव का यह वीडियो पुरे सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है और लोग इस पर भरकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

 

जेडीयू की आई प्रतिक्रिया

तेज प्रताप यादव के पुलिस वाले को ठुमका लगाने को कहने पर जेडीयू ने प्रतिक्रिया दी है जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि अब जंगल राज का दौर खत्म हो गया है लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप एक पुलिस वाले को ठुमका लगाने का आदेश दे रहे हैं और ठुमका नहीं लगने पर कार्रवाई की धमकी भी दे रहे हैं लेकिन उन्हें जान लेना चाहिए कि बिहार बदल गया है उन्होंने कहा कि तेज प्रताप हो तेजस्वी हो या राजद के कोई भी नेता बदलते बिहार में इस तरह की हरकतों के लिए कोई जगह नहीं है।