लालू के बेटे तेज प्रताप यादव को भगवान श्रीकृष्ण दिखे; विराट रूप को देख चौंके, VIDEO जारी किया, लोग बोले- भाई साहब आप प्रतापी हैं!
Tej Pratap Yadav Saw Lord Krishna
Tej Pratap Yadav Saw Lord Krishna: बिहार सरकार में पर्यावरण मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव का अंदाजा बड़ा निराला है। उनके निराले कारनामों के वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं। जिन्हें देखकर बड़ी हैरानी भी होती है। फिलहाल तेज प्रताप यादव एक बार फिर गहरी चर्चा में हैं। चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि तेज प्रताप यादव को अब भगवान श्रीकृष्ण दिखे हैं। तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करने के साथ खुद ही इसकी जानकारी दी है।
तेज प्रताप यादव के वीडियो में क्या है?
तेज प्रताप यादव ने जो वीडियो जारी किया है। उसमें वह सोते हुए नजर आ रहे हैं और सपने में महाभारत युद्ध के दौरान भगवान श्रीकृष्ण का विराट अवतार देख रहे हैं। वहीं थोड़ी ही देर बाद तेज प्रताप यादव चौंककर उठते हुए नजर आते हैं। तेज प्रताप ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- ''विश्व रूप दर्शन योग मैं मुकुट से सुशोभित चक्र और गदा से सुसज्जित शस्त्रों के साथ सर्वत्र दीप्तिमान लोक के रूप में आपके रूप को देख रहा हूँ। इस चमचमाती अग्नि में आपके तेज को देख पाना कठिन है जो सभी दिशाओं से प्रस्फुटित होने वाले सूर्य के प्रकाश की भांति है।''
देखिए वीडियो
मुलायम सिंह यादव भी तेज प्रताप के सपने में आ चुके
तेज प्रताप यादव के सपने में मुलायम सिंह यादव भी आ चुके हैं। इस बात की जानकारी तेज प्रताप ने खुद ही दी थी। तेज प्रताप ने कहा था कि, जब वे सो रहे थे, तब उन्हें नेताजी मुलायम सिंह उन्हें सपने में दिखे। इस दौरान मुलायम सिंह ने उनसे बहुत सी बातें कीं। उन्हें गले लगाया। इतना ही नहीं मुलायम सिंह ने उनके साथ साइकिल भी चलाई। आपको बतादें कि, तेज प्रताप साइकिल से मंत्रालय जाते हुए भी नजर आते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसमें वह सड़क पर बड़ी रेस में साईकिल भगा रहे थे।