तहसीलदार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष चरणजीत चन्नी के बचाव में कही यह बड़ी बात

तहसीलदार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष चरणजीत चन्नी के बचाव में कही यह बड़ी बात

Tehsildar Association Officials

Tehsildar Association Officials

चंडीगढ़: Tehsildar Association Officials: तहसीलदार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि हमारे अध्यक्ष चरणजीत चन्नी को गलत ढंग से फसाया गया है जिसमे होने वाले जांच भी सामने आ चुकी है कि वह निर्दोष है लेकिन अभी भी उन्हें जेल में बंद रखा हुआ है जिसमे सोमवार को हमारी बैठक माल मंत्री के साथ है और अगर कोई हल नहीं हुआ तो हम 21 तारीख के बाद तहसीलों का काम बंद कर देंगे जिसमें कि सिर्फ चुनाव का काम करेंगे बाकी नहीं।हमने विजिलेंस विभाग के डायरेक्टर व अन्य अधिकारियों से भी मिलकर हुई है लेकिन कोई हाल नहीं हुआ है।

जो शिकायतकर्ता था वह अंदर भी नहीं गया और काउंटर से रजिस्ट्री पकड़ाई थी जब तहसीलदार से मुलाकात ही नहीं हुई है तो पैसे किस्से मांगे गए ऐसे कई सवाल है।

बरनाला में पकड़े तहसीलदार को लेकर अन्य तथ्य रखते हुए कहा कि वहां पर कानूगो के साथ चल रहे विवाद के चलते यह घटना को हमे शक है कि यह साजिश की गई है।जांच के भी सामने आ चुका है कि यह तथ्य सही नहीं है जिसमें कि गुरमेल सिंह इंस्पेक्टर के खिलाफ करवाई की मांग कर रहे है क्योंकि वह लीड कर रहे थे।