बुजुर्गों की स्वास्थ्य देखभाल हमारा पहला कर्तव्य: स्वास्थ्य मंत्री
मोहाली/चंडीगढ़, 1 दिसंबर, 2022: Teeth Pandarwada was Celebrated from 14th-29th Nov in Punjab
स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बड़े स्तर पर प्रयास जारी: स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा
‘मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Mann) के नेतृत्व अधीन पंजाब सरकार (Govt. of Punjab) द्वारा पंजाब निवासियों को मानक और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए राज्य में बड़े स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं, जिनका शानदार परिणाम भी दिखाई देना शुरू हो गया है।’ यह शब्द स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने स्थानीय जिला अस्पताल में दांतों के 34वें पन्दरवाड़े के राज्य स्तरीय समाप्ति समारोह को संबोधित करते हुए बोले।
इस अवसर पर एकत्रित बुज़ुर्गों और अन्य लोगों को संबोधित करते हुए स. जौड़ामाजरा (Health Minister S. Chetan Singh Jouramajra) ने कहा कि बुजुर्ग हमारे जीवन में बेहद कीमती महत्व रखते हैं, जिनकी स्वास्थ्य देखभाल हमारा पहला कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को आम तौर पर दांतों की समस्या का सामना करना पड़ता है, जिसका समय पर इलाज करवाया जाना चाहिए। ‘आँखें गई जहान गया, दाँत गए तो स्वाद गया’ कहावत का जि़क्र करते हुए उन्होंने कहा कि दाँतों के खऱाब होने से ना केवल खाने-पीने का स्वाद चला जाता है बल्कि शरीर में भोजन का सही पाचन न होने के कारण और भी कई बीमारियाँ लग जाती हैं। परन्तु सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में उनको मुफ़्त डैंचर (Denture) (दाँतों की बीड़) देकर उनका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। डैंचर की देखभाल की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए कहा कि रात को सोते समय दाँतों की बीड़ को पानी में डालकर रखा जाए और हर रोज़ सुबह एवं रात को सोने से पहले बर्श करने की आदत डाली जाए। तम्बाकू आदि के प्रयोग से परहेज़ बहुत ज़रूरी है।
मोहाली में आयोजित किया गया राज्य स्तरीय समारोह
जौड़ामाजरा ने बताया कि यह पखवाड़ा 14 नवंबर से 29 नवंबर तक समूचे पंजाब के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में मनाया गया। इस पन्दरवाड़े के दौरान बुजुर्गों को 2500 डैंचर बांटे गए और डेंटल ओ.पी.डी. में आए मरीज़ों के दाँतों का मुफ़्त इलाज किया गया। इसके साथ ही स्कूली बच्चों के लिए स्कूल हैल्थ कैंप और गाँवों में जागरूकता समारोह भी आयोजित करवाए गए। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने बुजुर्गों को 56 डैंचर बांटे और उनकी सही देखभाल करने के लिए भी कहा। स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य अधिकारियों और स्टाफ को दांतों के पन्दरवाड़े की सफलतापूर्वक समाप्ति के लिए शाबाशी भी दी।
डायरेक्टर स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ. रणजीत सिंह घोतड़ा (Dr. Ranjit Singh Ghotra) ने कहा कि दांतों की देखभाल बचपन से ही शुरू हो जानी चाहिए। औसतन हर तीन महीनों के बाद में दांतों की जांच बहुत जरूरी है। कई बार हम दांत के दर्द को मामूली बात समझकर अनदेखा कर देते हैं, परन्तु छोटी सी तकलीफ़ भी बड़ी हो सकती है और दांत खराब हो सकते हैं।
समारोह में डिप्टी डायरेक्टर डैंटल (Deputy Director Dental) डॉ. सुरिन्दर मल्ल (Dr. Surinder Mall), सिविल सर्जन मोहाली (Civil Surgeon Mohali) डॉ. आदर्शपाल कौर (Dr. Aadarshpal Kaur), जिला डेंटल स्वास्थ्य अधिकारी (District Dental Health Officer) डॉ. परनीत गरेवाल (Dr. Parneet Grewal), एस.एम.ओ.(SMO) डॉ. विजय भगत (Dr. Vijay Bhagat) और अन्य स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे।