गोंडा में बिजली टावर पर चढ़ गई किशोरी, दो घंटे मशक्‍कत के बाद उतरी नीचे; तरह तरह की हो रही चर्चा
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

गोंडा में बिजली टावर पर चढ़ गई किशोरी, दो घंटे मशक्‍कत के बाद उतरी नीचे; तरह तरह की हो रही चर्चा

गोंडा में बिजली टावर पर चढ़ गई किशोरी

गोंडा में बिजली टावर पर चढ़ गई किशोरी, दो घंटे मशक्‍कत के बाद उतरी नीचे; तरह तरह की हो रही चर्चा

गोंडा। मां से मामूली बात को लेकर कहासुनी होने से नाराज किशोरी 100 फीट ऊंचे हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे समझाने का प्रयास किया मगर वह टावर से नहीं उतरी। करीब चार घंटे बाद जब थानाध्यक्ष ने मोबाइल खरीदकर देने का आश्वासन दिया, तब वह नीचे उतरी। इतनी ऊंचाई पर धूप में घंटों खड़ी रहने से किशोरी की तबीयत बिगड़ गई। उसे स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

थाना क्षेत्र के चकपान गांव में रहने वाली 13 वर्षीय करिश्मा यादव सोमवार सुबह मां से मामूली बात पर कहासुनी होने से नाराज होकर घर से चली गई। वह गांव के पास ही हाइटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गई। गनीमत रही कि उस समय सप्लाई बंद थी। करिश्मा टावर के सबसे ऊपरी हिस्से पर चढ़कर बिजली का तार पकड़कर खड़ी हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही परिवारीजन आनन-फानन वहां पहुंचे और उससे टावर से उतरने के लिए मान-मनौव्वल करने लगे। इस पर भी वह नहीं उतरी तो गांव के लोगों ने थाने पर सूचना दी।

थानाध्यक्ष तेज प्रताप सिंह ने तत्काल पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों से बात करके लाइन बंद रखने को कहा। इसके बाद मौके पर जाकर लाउडस्पीकर से उसे समझाया मगर कोई असर नहीं हुआ। करिश्मा की मां पुष्पा देवी तथा पिता राम मूरत यादव ने भी समझाने का काफी प्रयास किया मगर तब भी वह टावर से नहीं उतरी। इस बीच वहां हजारों लोगों की भीड़ जुट गई। सीओ तरबगंज संसार सिंह राठी भी मौके पर पहुंचे और करिश्मा से नीचे उतरने को कहा। मगर उसने मना कर दिया।

तब पुलिस ने टावर के नीचे जाल लगवाकर उसे नीचे उतारने की व्यवस्था शुरू की। करीब चार घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। फिर थानाध्यक्ष ने नीचे उतरने पर नया मोबाइल फोन खरीदकर देने का वादा किया। इस पर वह मान गई और करीब 12 बजे टावर से नीचे उतरी। महिला सिपाहियों ने तुरंत करिश्मा को अपने कब्जे में ले लिया। कड़ी धूप में चार घंटे टावर पर खड़ी रहने के चलते गर्मी से उसकी हालत बिगड़ने लगी। इस पर पुलिस ने करिश्मा को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया है।