दुकान में किशोरी से दुष्कर्म कर हाथ-पांव बांध मुंह में ठूंसा कपड़ा, 500 लोगों ने किया घेराव

दुकान में किशोरी से दुष्कर्म कर हाथ-पांव बांध मुंह में ठूंसा कपड़ा, 500 लोगों ने किया घेराव

Teenage girl raped in a shop

Teenage girl raped in a shop

Teenage girl raped in a shop: हवस में अंधा हो चुके व्यक्ति को यह समझ में नहीं आता कि जिसके साथ वह दुष्कर्म करने जा रहा है वह उसकी बेटी या बेटी की बेटी की उम्र के बराबर है. ऐसा ही कुछ बीती रात नोनहरा थाना क्षेत्र के एक गांव के एक दुकान पर हुआ. जब एक 13 साल की नाबालिग को दुकानदार ने कुछ सामान देने के बहाने दुकान के अंदर बुला लिया. नाबालिग के परिजनों ने आरोप लगाया है कि दुकान ने बच्ची के साथ रेप करके उसके हाथ-पैर बांधे और दुकान के अंदर छत पर फेंक दिया. वहीं परिजन और ग्रामीण खोजते हुए पहुंचे तो नाबालिग दुकान के अंदर छत पर बंधी हुई मिली. ग्रामीणों तुरंत पुलिस को जानकारी दी.

मामला शनिवार की शाम का है जब नाबालिग 13 वर्षीय बालिका के परिवार के लोग काफी देर तक उसकी खोजबीन करते रहे. जब नहीं मिली तब किसी ने बताया कि उसे गांव के ही शब्बीर अहमद के दुकान पर देखा गया था. जिसे कुछ लोगों ने देखा था. जब परिवार के लोग उस दुकान पर पहुंचे तो दुकान बंद थी. शब्बीर को बुलाया और उसकी दुकान को खुलवाकर अपनी नाबालिग बालिका के संबंध में जानकारी मांगी. उसने उसके संबंध में कोई भी जानकारी नहीं होने की बात कही.

परिजन और ग्रामीणों के दबाव में जब शब्बीर ने दुकान खोली. दुकान में दीवार से लगी एक छोटी सी छत बनी थी. जिस पर दुकान का सामान भी रखा हुआ था और वहीं पर हाथ-पैर बंधी हुई बच्ची पड़ी मिली. उसके मुंह में कपड़ा ठुसा था. ग्रामीणों ने उस बालिका को वहां से निकाला और जब जानकारी ली तब दुकानदार की पूरी कहानी खुलकर सामने आई. उसने बताया कि सामान देने के बहाने बुलाया था और उसके बाद शटर गिराकर उसके साथ छेड़खानी की गई.

स्थानीय लोगों और परिजनों ने तत्काल इसकी जानकारी 112 पीआरबी के साथ ही नोनहरा पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी शब्बीर के खिलाफ धारा 65 (1), 109, 127(2), लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 51 और लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 6 के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई करने में जुटी है. वहीं नोनहरा पुलिस ने रविवार को आरोपी की गिरफ्तारी आख्तियारपुर गेट के पास से की है.