वनडे क्रिकेट के इतिहास में टीम इंडिया की सबसे बड़ी हार, ऑस्ट्रेलिया ने 234 गेंद शेष रहते 10 विकेट से जीता दूसरा वनडे
BREAKING

वनडे क्रिकेट के इतिहास में टीम इंडिया की सबसे बड़ी हार, ऑस्ट्रेलिया ने 234 गेंद शेष रहते 10 विकेट से जीता दूसरा वनडे

IND vs AUS 2nd ODI

IND vs AUS 2nd ODI

नई दिल्ली। IND vs AUS 2nd ODI: विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम(Australian team) ने भारतीय टीम(Indian team) को 10 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है। इस एकतरफा मैच में शानदार जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया की टीम इकलौती ऐसी टीम बन गई है, जिसने भारत को वनडे फॉर्मेट में 2 बाद 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है।

दरअसल, मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Indian Team) 26 ओवर में ही 117 रन पर ढेर हो गई।इसके बाद 118 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम(Australian team) ने मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड की तूफानी पारी के दम पर 11 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

IND vs AUS 2nd ODI: 10 विकेट से जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रचा इतिहास

 

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2nd ODI) के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम को दूसरे मैच में 10 विकेट की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। इस मैच में टीम इंडिया का टॉप आर्डर बिलकुल फ्लॉप नजर आया। विराट कोहली के 31 रन के स्कोर के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 26 ओवर में 117 रन पर सिमट गई और इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लक्ष्य ट्रेविस हेड और मिशेल मार्श की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 11 ओवर में ही हासिल किया। कंगारू टीम ने शानदार एकतरफा जीत हासिल कर इतिहास रच दिया।

बता दें कि वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलियाई टीम एक ऐसी टीम बन गई है, जिसने टीम इंडिया को 2 बार वनडे में 10 विकेट से हराया है। साल 2020 में कंगारू टीम ने टीम इंडिया को 10 विकेट से रौंदा था और अब 2023 में एक बार फिर ये एकतरफा मैच जीत लिया है। 

यह पढ़ें:

भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लिए एक के बाद एक तीन हैरतअंगेज कैच, फैन्स ने कहा बूढ़ा शेर शिकार करना नहीं भूला

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को हारी हुई बाजी जिताने के बाद केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

रोमांचक मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 11 रन से दी मात