श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की प्रैक्टिस शुरू, मेरठ के इस खिलाड़ी पर नजर

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की प्रैक्टिस शुरू, मेरठ के इस खिलाड़ी पर नजर

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की प्रैक्टिस शुरू

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की प्रैक्टिस शुरू, मेरठ के इस खिलाड़ी पर नजर

लखनऊ। हाल ही में वेस्टइंडीज को कोलकाता में टी-20 सीरीज में 3-0 से हराने के बाद रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया अब नए मिशन की तैयारी में जुट गई है। टीम इंडिया का अब अगला मिशन श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज है जो यहां गुरुवार से अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शुरू होगी और इसके अंतिम दोनों मैच धर्मशाला में खेले जाएंगे।

सीरीज के पहले मुकाबले के लिए भारत और श्रीलंका की टीमें लखनऊ पहुंच चुकी हैं। टीम इंडिया जहां सोमवार शाम को नवाबों के शहर पहुंची तो मेहमान खिलाड़ियों ने मंगलवार को अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में मेजबान भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने मंगलवार को अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान और टीम के कोच राहुल द्रविड़ खिलाडि़यों को टिप्स देते नजर आए। तीन घंटे के कड़े अभ्यास के दौरान रोहित और इशान किशन ने करीब एक घंटे तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया। गेंदबाजों में आवेश खान, कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार ने 40-40 मिनट तक अलग पिचों पर नेट प्रैक्टिस की।

दीपक चाहर पर संशय बरकरार : भारतीय टीम का अभ्यास सत्र दोपहर एक बजे से शुरू हुआ। तीन घंटे तक चलने वाले अभ्यास सत्र में दीपक चाहर टीम के साथ नहीं दिखे। ऐसा माना जा रहा है कि वह इस मुकाबले के लिए फिट नहीं हैं। लेकिन, इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मालूम हो कि दीपक चाहर को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा था।

कुलदीप और भुवनेश्वर पर रहेंगी निगाहें : इकाना में होने वाले टी-20 मुकाबले में उत्तर प्रदेश के दो दिग्गज खिलाड़ी कानपुर के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव और मेरठ के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पर भी निगाहें रहेंगी। कुलदीप लखनऊ में पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे।

श्रीलंकाई टीम ने दूधिया रोशनी में किया अभ्यास : मंगलवार सुबह 11 बजे श्रीलंका की टीम लखनऊ पहुंच गई। होटल में चार बजे तक रहने के बाद शाम पांच बजे से रात आठ बजे तक दूधिया रोशनी में जमकर पसीना बहाया। हालांकि, ये दोनों टीमें बुधवार को भी अलग-अलग शिफ्ट में अपनी तैयारियों को परखेंगी।

भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, संजू सैमसन, रितुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मुहम्मद सिराज, यजुवेंद्रा सिंह चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह।

श्रीलंकाई टीम : दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुशल मेंडिस, चरित असलंका, दिनेश चांदीमल, दनुष्का, कामिल मिशारा, जनीथ लियानागे, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंता चमीरा, लाहिरु कुमारा, बिनुरा फनरंडो, शिरन थेकनांडो, महेश तीक्ष्णा, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, आसियान डेनियल।