Team India New Jersey : ये जेर्सी कुछ Cool है भाई, देखिए भारतीय क्रिकेट टीम की तीनों फॉर्मेट में लांच हुई नई यूनिफार्म
- By Sheena --
- Friday, 02 Jun, 2023
Team India New Jersey Has Launched
Team India New Jersey : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship Final 2023) से पहले टीम इंडिया की नई जर्सी का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के नए किट स्पॉन्सर एडिडास ने नई जर्सी डिजाइन कराई है, जिसे गुरुवार को अनूठे अंदाज में एक वीडियो के जरिये सभी के सामने पेश किया गया है। टीम इंडिया नई जर्सी पहनकर ही 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल स्टेडियम में WTC Final में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने उतरेगी। नई जर्सी की खास बात इसके कंधों पर दी गई तीन लाइनों की कतार है, जो एडिडास के फेमस थ्री-स्ट्रिप्स लोगो को रिप्रजेंट करती दिखाई देती हैं।
Hockey Junior Asia Cup 2023 India vs Pakistan : भारत की युवा बिग्रेड ने आखरी मिनट में खेल की पलटी बाज़ी, जूनियर हॉकी एशिया कप में पाकिस्तान को 2-1 से हराकर रचा इतिहास
न्यू जर्सी के तीन फॉर्मेट
एडिडास के टीम इंडिया की नई जर्सी (Team India New Jersey) पेश करते ही एक और बड़ा खुलासा हो गया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस बार तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग तरह की जर्सी पहनकर खेलती दिखाई देने वाली है। टीम की पहले दो तरह की जर्सी थी। टेस्ट क्रिकेट में सफेद और लिमिटेड ओवर क्रिकेट यानी वनडे व टी20 में एक जैसे डिजाइन वाली नीले रंग की जर्सी पहनी जाती थी, लेकिन इस बार वनडे और टी20 के लिए भी अलग-अलग तरह की जर्सी तैयार कराई गई है।
कश्मीर के आकिब वानी ने किया है डिजाइन
टी-20 इंटरनेशनल मैचों के लिए टीम इंडिया डार्क ब्लू कॉलरलेस जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी। वहीं वनडे के लिए जर्सी में हल्के नील रंग का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें कॉलर लगा है। वहीं, टेस्ट मैचों की जर्सी सफेद रंग की है। तीनों जर्सी के कंधे पर एडिडास की 3-3 पट्टियां बनीं हैं। इन जर्सियों को कश्मीर के डिजाइनर आकिब वानी ने डिजाइन किया है। वहीं, इस समय भारतीय क्रिकेट टीम का शर्ट स्पॉन्सर अनाउंस होना बाकी है।
ड्रोन के जरिए जर्सी को किया लॉन्च
जर्सी को लॉन्च करने का कार्यक्रम वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित किया गया। यहां ड्रोन के जरिए विशाल जर्सियों को हवा में उड़ाकर दुनिया के सामने लाया गया। एडिडास इंडिया ने एक वीडियो ट्वीट कर इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।
नई ट्रेनिंग किट भी
टीम इंडिया नई ट्रेनिंग किट में प्रैक्टिस भी कर रही है। टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए खिलाड़ियों के इंग्लैंड पहुंचने के बाद नई ट्रेनिंग किट लॉन्च की गई थी।