Nasser Hussain Team India: टीम इंडिया है डरपोक, आखिर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले क्यों कहा ऐसा
Nasser Hussain Team India
Nasser Hussain Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. टीम इंडिया ने इसके लिए वॉर्म-अप मैच भी खेलना शुरू कर दिया है. वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को होना है. मगर उससे पहले ही पूर्व इंग्लिश प्लेयर नासिर हुसैन ने एक बड़ा दावा कर झटका दिया है.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि टीम इंडिया में अच्छे खिलाड़ी हैं और वह कई द्विपक्षीय सीरीज भी जीतती आई है. मगर वर्ल्ड कप जैसे सभी आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम डरपोक जैसा गेम खेलती है. यही उसे सबसे ज्यादा नुकसान भी पहुंचाता है.
'ICC इवेंट्स में भारत के साथ एक बड़ा मुद्दा रहा'
वैसे देखा जाए तो भारतीय टीम पिछले कुछ सालों से अच्छा क्रिकेट खेल रही है. खासकर 2022 में शानदार गेम खेला है, लेकिन हाल ही में हुए एशिया कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. भारतीय टीम फाइनल तक नहीं पहुंच सकी थी. फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था.
नासिर हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, 'ICC इवेंट्स में भारत के साथ एक बड़ा मुद्दा रहा है. उनके पास अच्छे खिलाड़ी हैं, जिन्हें वह रोटेट करते और आराम देते रहते हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सभी को हर क्षेत्र में हराया है. मगर यह भी सच्चाई है कि वर्ल्ड इवेंट (बड़े टूर्नामेंट्स) में वह डरपोक जैसा गेम खेलते हैं. ऐसा लगता है जैसे वह अपने खोल में चले जाते हैं.'
वर्ल्ड कप में जीत के लिए नासिर ने बताया ये तरीका
पूर्व इंग्लिश कप्तान ने कहा, 'हालांकि ये भी कहना होगा कि उन्होंने पिछले वर्ल्ड कप में कुछ निडर खेल भी दिखाया है, खासकर पावरप्ले में. टीम इंडिया के पास आक्रामक पारियां खेलने की क्षमता है. सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में हैं. हालांकि टीम से दो स्टार प्लेयर रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह बाहर हैं. टीम इंडिया को वही मानसिकता रखनी होगी, जो वह द्विपक्षीय सीरीज में रखते हैं.'
टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप में दिखाना होगा दम
बता दें कि पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से भी आगे नहीं बढ़ सकी थी. टीम इंडिया ने 1983 में वनडे वर्ल्ड कप के बाद 2007 में टी20 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप ही जीता है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया था. अब अगले हफ्ते से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान से अपना पहला मैच खेलना है. यह मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न में होगा.