वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान; इन 15 खिलाड़ियों के हाथ भारत की जीत, ये खिलाड़ी हुए बाहर, मैचों का शेड्यूल भी देखिए
Team India For Cricket World Cup 2023 Announced
Team India World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीतने के लिए उतरेगी। वहीं हार्दिक पांड्या टीम की उप-कप्तानी करेंगे। केएल राहुल को विकेटकीपर की ज़िम्मेदारी दी गई है। नीचे देखिए पूरी टीम कुछ इस प्रकार है-
टीम इंडिया से ये 15 खिलाड़ी खेलेंगे वर्ल्ड कप
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (रिजर्व विकेटीकपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जेडजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
इन खिलाड़ियों को नहीं मिली वर्ल्ड कप में जगह
पिछले दिनों बीसीसीआई ने एशिया कप 2023 के लिए 18 खिलाड़ियों वाली टीम इंडिया का ऐलान किया था। इस समय पाकिस्तान और श्रीलंका में एशिया कप के लिए मैच खेले जा रहे हैं। लेकिन आपको बता दें कि, एशिया कप के लिए जो 18 खिलाड़ी चुने गए थे उनमें से तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा और संजू सैमसन वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। इसके अलावा युजवेंद्र चहल को भी मौका नहीं मिला है।
वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल
आपको बता दें कि, आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल पहले ही घोषित हो चुका है। तय शेड्यूल के अनुसार, वर्ल्ड कप की शुरुवात 5 अक्टूबर से होगी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच खेला जाएगा। वहीं वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच मुंबई और कोलकाता में होंगे। जबकि फाइनल की डेट 19 नवंबर है। वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भी अहमदाबाद के क्रिकेट मैदान पर होगा।
15 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान में 'महाजंग'
भारत में वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच 8 अक्टूबर को टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला चेन्नई के क्रिकेट मैदान में होना है। इसके बाद 11 अक्टूबर को दिल्ली में भारत और अफगानिस्तान का मुकाबला होगा। इसके बाद 15 अक्टूबर को भारत की अपने घोर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से 'महाजंग' होगी। भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में मैच होगा।
इसके बाद 19 अक्टूबर को पुणे में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होगा। जबकि 22 अक्टूबर को धर्मशाला में भारत की न्यूजीलैंड के साथ भिड़ंत होगी। इसके बाद 29 अक्टूबर को लखनऊ में भारत और इंग्लैंड के बीच मैच खेला जाएगा। वहीं 2 नवंबर को भारत और क्वालीफायर टीम के बीच मुंबई में मुकाबला होगा। इसके बाद 5 नवंबर को कोलकाता में भारत और साउथ अफ्रीका का मैच होना है। इसके बाद 11 नवंबर को भारत और क्वालीफायर टीम के बीच बेंगलुरु में मुकाबला होगा।