वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया का एलान, रहाणे की हुई वापसी, जानें किसको मिली जगह

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया का एलान, रहाणे की हुई वापसी, जानें किसको मिली जगह

WTC Final 2023

WTC Final 2023

नई दिल्‍ली WTC Final 2023: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 7 जून से द ओवल मैदान पर विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship Final) मैच खेला जाएगा। बीसीसीआई(BCCI) ने मंगलवार को डब्‍ल्‍यूटीसी 2023 फाइनल के लिए 15 सदस्‍यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम में अनुभवी बल्‍लेबाज अजिंक्‍य रहाणे की वापसी हुई है।

बता दें कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 7-11 जून 2023 से डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल (WTC Final) लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। 12 जून रिजर्व-डे रखा गया है। बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, 'अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम का चयन किया है।'

बता दें कि भारतीय टीम ने ओपनिंग की जिम्‍मेदारी कप्‍तान रोहित शर्मा और युवा शुभमन गिल पर सौंपी है। मिडिल ऑर्डर में अजिंक्‍य रहाणे की वापसी हुई है जबकि सूर्यकुमार यादव को बाहर का रास्‍ता दिखाया गया है। श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण पहले ही डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल से बाहर हो गए थे। रहाणे मौजूदा आईपीएल में अच्‍छी लय में नजर आ रहे हैं जबकि सूर्यकुमार यादव आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं।

विकेटकीपर की जिम्‍मेदारी केएस भरत के कंधों पर सौंपी गई है, जिससे ईशान किशन को मौका नहीं मिला। रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल पर स्पिन विभाग की जिम्‍मेदारी होगी। अश्विन, जडेजा, पटेल के साथ शार्दुल ठाकुर गेंदबाज ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे। तेज गेंदबाजी आक्रमण की बागडोर मोहम्‍मद शमी, मोहम्‍मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट के कंधों पर होगी।

भारतीय टीम ने अपनी आखिरी टेस्‍ट सीरीज ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी। भारत ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। पता हो कि टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल में क्‍वालीफाई किया है। पिछली बार फाइनल में उसे न्‍यूजीलैंड से शिकस्‍त मिली थी। इस बार भारतीय टीम चैंपियन बनकर आईसीसी का खिताबी सूखा खत्‍म करना चाहेगी।

WTC 2023 फाइनल के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है (Indian team for WTC 2023 final is as follows)

रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्‍य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्‍मद शमी, मोहम्‍मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट।

यह पढ़ें:

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल के लिए टीम इंडिया घोषित; BCCI ने किस-किसको किया शामिल? पूरी लिस्ट ये रही

हैदराबाद की हार से निराश एडेन मार्करम, बोले- 'एक ऐसी टीम जो जीतने के लिए उत्साहित नहीं थी'

IPL में संजू सैमसन मेरे फेवरेट कप्तान, वह बिल्कुल MS धोनी जैसे कूल: युजवेंद्र चहल