सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड की टीम को लगा बड़ा झटका, ये तूफानी खिलाड़ी हुआ चोटिल
सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड की टीम को लगा बड़ा झटका, ये तूफानी खिलाड़ी हुआ चोटिल
टी20 विश्व कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) की सबसे मजबूत टीम दिख रही इंग्लैंड (England) की ताकत को एक बड़ा झटका लगा है. अपने दूसरे विश्व कप खिताब की उम्मीद कर रही इंग्लिश टीम को सेमीफाइनल से पहले टीम के स्टार खिलाड़ी की चोट ने परेशानी में डाल दिया है. सुपर-12 राउंड में ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका से भिड़ते हुए इंग्लैंड ने स्टार ओपनर जेसन रॉय (Jason Roy) को चोट के कारण गंवा दिया. साउथ अफ्रीका से मिले 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तूफानी शुरुआत करने वाले आक्रामक ओपनर रॉय पारी के 5वें ओवर में रन लेने के दौरान अचानक मैदान पर बैठ गए. इस दौरान वह अपना पैर पकड़कर कराह रहे थे, जिसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मजबूरी में मैदान छोड़कर जाना पड़ा.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेल रहे इंग्लैंड को जेसन रॉय और जॉस बटलर ने एक बार फिर तूफानी शुरुआत दिलाई. दोनों ने सिर्फ 4 ओवरों में ही टीम को 37 रनों तक पहुंचा दिया. फिर आया 5वां ओवर, जिसने इंग्लैंड को सबसे बड़ी मुश्किल में डाल दिया, जहां इंग्लैंड को एक रन लेना भारी पड़ गया. स्पिनर केशव महाराज की पहली ही गेंद पर बटलर और रॉय एक रन के लिए दौड़े और रन पूरा करते हुए रॉय स्टंप्स के पीछे मैदान पर भी लेट गए. इस दौरान वह अपना दायां पैर पकड़े हुए कराहते हुए नजर आए. इंग्लिश टीम के फिजियो ने मैदान में आकर रॉय की जांच की और जब दर्द कम नहीं हुआ, तो उन्हें रिटायर्ड हर्ट करने का फैसला किया गया.
रॉय रिटायर्ड हर्ट, तो गिरने लगे विकेट
मैदान से लौटते हुए रॉय बेहद निराश थे और डग आउट में पहुंचते ही वह दर्द से कराहने लगे. दर्द के साथ ही टूर्नामेंट से बाहर होने की आशंका के कारण भी वह काफी भावुक नजर आए और अपनी आंखों को हाथों में ढक कर बैठे रहे. रॉय ने इस वक्त तक सिर्फ 15 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 20 रन बना लिए थे और अच्छी लय में दिख रहे थे.
रॉय के पवेलियन लौटने का इंग्लैंड को बड़ा नुकसान हुआ और अगले दो ओवरों में टीम ने 2 विकेट गंवा दिए. छठें ओवर में बटलर (26) एनरिक नॉर्खिया का शिकार बने और फिर अगले ही ओवर में तबरेज शम्सी ने जॉनी बेयरस्टो (1) को पवेलियन लौटा दिया.
इंग्लैंड की योजना को झटका
सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी इंग्लिश टीम के लिए रॉय की चोट बड़ी आफत लेकर आई. रॉय ने इस टूर्नामेंट में एक अर्धशतक समेत 123 रन बनाए. ऐसे में नॉकआउट मैच से पहले टीम के धाकड़ ओपनर के चोटिल होने के कारण कप्तान ऑयन मॉर्गन को अपनी योजनाओं में बदलाव करना होगा. वैसे टीम के पास जॉनी बेयरस्टो के रूप अच्छा विकल्प है, जो वनडे टीम के लिए रॉय के साथ ही ओपनिंग करते हैं.