चंडीगढ़ में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की हड़ताल जारी, कई कॉलेज बंद, जानिए क्या है इनकी माँग
Teaching and Non-teaching Staff Strike
Teaching and Non-teaching Staff Strike: चंडीगढ़ में सरकारी सहायता प्राप्त प्राइवेट कॉलेजों के टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ(Teaching and Non-teaching Staff) की जॉइंट एक्शन कमेटी(joint action committee) का शहर में लगातार प्रदर्शन जारी है। आज सेक्टर 10 DAV कॉलेज के बाहर जमकर नारेबाजी की गई। DAV कॉलेज टीचर्स यूनियन(DAV College Teachers Union) के प्रेसिडेंट सुमित गोखलानी ने कहा कि प्रशासन ने पिछले महीने पंजाब सरकार की 7वें पे कमीशन नोटिफिकेशन(7th pay commission notification) को अडॉप्ट किया था।
हालांकि मार्च, 2022 में केंद्रीय गृह मंत्री की घोषणा के बावजूद सेंट्रल सर्विस रुल्स उन पर लागू नहीं किए। उनका यह प्रदर्शन 8 फरवरी तक जारी रहेगा। वहीं अगर उनकी मांगे न मानी गई तो शहर में विशाल प्रदर्शन होगा।
टीचिंग और नॉन-टीचिंग यूनियन की जॉइंट एक्शन कमेटी प्रशासन के खिलाफ बीते 1 फरवरी से शहर के निजी सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों में प्रदर्शन कर रही है। यूनियन का कहना है कि प्रशासन ने टीचर्स के लिए सेंट्रल सर्विस रुल्स लागू नहीं किए और नॉन-टीचिंग स्टाफ का छठा पे कमीशन भी लागू नहीं किया।
अभी तक कोई आश्वासन नहीं दिया / no guarantees yet
चंडीगढ़ से जुड़े सभी सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों ने सेक्टर 10 स्थित DAV कॉलेज परिसर से सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक यह प्रदर्शन किया था। वहीं यह प्रदर्शन MCM DAV कॉलेज, सेक्टर 36, सेक्टर 26 स्थित श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज के बाहर भी किया गया था।
सर्विस बेनिफिट्स के प्रति अनजान / Unaware of service benefits
यूनियन का कहना है कि टीचर्स सहायता प्राप्त कॉलेजों में टीचर्स की सर्विस कंडीशन की स्थिति स्पष्ट नहीं है। वहीं टीचर्स उन्हें सेंट्रल सर्विस रुल्स के तहत प्राप्त होने वाले लाभ के प्रति भी अनजान हैं। इनमें चाइल्ड केयर लीव, प्रोबेशन पीरियड, पास्ट सर्विस बेनिफिट्स आदि शामिल हैं।
MHA की नोटिफिकेशन के बावजूद नहीं मिला हक / Did not get the right despite MHA's notification
नॉन-टीचिंग यूनियन, चंडीगढ़ के सेक्रेटरी दिवांकर तिवारी ने कहा कि वर्ष 2011 की MHA नोटिफिकेशन के तहत गवर्नमेंट और सहायता प्राप्त कॉलेजों के नॉन-टीचिंग स्टाफ में काफी समानता है। इसके बावजूद नॉन-टीचिंग स्टाफ 6वें पे कमीशन के लाभ का इंतजार कर रहा है।
नाकाम रहा प्रशासन / failed administration
टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ का कहना है कि चंडीगढ़ प्रशासन उनकी मांगों को पूरा करने में नाकाम रहा है। ऐसे में वह प्रदर्शन कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक यूनियन की प्रशासन के साथ मीटिंग भी बेनतीजा रही है। इससे पहले जॉइंट एक्शन कमेटी(JAC) द्वारा पूर्ण एजुकेशन बंद की मांग की थी।
यह पढ़ें:
चंडीगढ़ में पुलिस को देखकर गाड़ी भगाना पड़ा भारी, अंडरब्रिज से नीचे आ गिरी, 1 घायल हुए तो 2 फरार
चंडीगढ़ में ASP के घर चोरी; चोरों ने बेझिझक खंगाला घर, घटना के बाद आराम से फरार हो गए
चंडीगढ़ में वारदात; 10वीं के छात्र पर तेजधार हथियार से हमला, स्कूल के बाहर ही युवकों ने घेरा