२८ अगस्त को शिक्षामंत्री के घर का घेेराव करेंगे शिक्षक
२८ अगस्त को शिक्षामंत्री के घर का घेेराव करेंगे शिक्षक
खरड़। बेरोजगार ड्राइंग मास्टर्स संघर्ष कमेटी पंजाब ने बेरोजगारो शिक्षकों की मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री द्धारा अपनाए नकारात्मक व्यवहार के विरोध में २८ अगस्त को गांव गंभीरपुर रोपड़ में पंजाब के शिक्षा मंत्री के घर की घेराबंदी करने की घोषणा की है। बेरोजगार ड्राइंग मास्टर्स संघर्ष कमेटी पंजाब के प्रधान संदीप सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार ने १० वर्षो के बाद आर्ट एंड क्राफ के २५० पदो की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला। लेकिन इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योगता १०वीं या १२वीं कक्षा के बाद आर्ट एंड क्राफट डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवारों में से कोई भी इन पदो के लिए योगय नहीं माना गया। इसकी बजाए वर्ष २०१८ में बनाए शिक्षक विरोधी सेवा नियमों अनुसार शैक्षणिक योगता बीए,फाइन आर्ट विषय के साथ बीएड और टैट पास निधार्रित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि पंजाब में आज भी सरकारी कॉलेजो में डिप्लोमा करवाया जा रहा है और पड़ोसी राज्यों में डिप्लोमा के आधार पर इस विषय की भर्ती होती है लेकिन पंजाब सरकार के इन नियमों से पंजाब के ३३००० आर्ट एंड क्राफट डिप्लोमा धारको का भविष्य बर्बाद हो रहा है। संदीप सिंह ने बताया कि वर्ष २००२ और २०१० में भी पंजाब सरकार ने इस विषय की भर्ती डिप्लोमा के आधार पर की थी। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों से संबंधित नौजवान डिप्लोमा करते है ताकि उन्हें रोजगार मिल सके। संदीप सिंह ने बताया कि कई बार शिक्षा मंत्री और शिक्षा अधिकारियों के साथ मीटिंगे करने के बादवूद उनकी कोई सुनवाई नही हो रही