Panchkula : गैर शैक्षणिक कार्य लिए जाने से शिक्षक नाराज, दिया धरना
- By Krishna --
- Friday, 13 Jan, 2023
teachers strike
teachers strike : पंचकूला। प्रदेश में जहां शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य (non academic work) न लिए जाने पर जोर दिया गया है, वहीं प्रदेश का शिक्षा विभाग दिनोंदिन गैर शैक्षणिक कार्यों का बोझ बढ़ा रहा। है। पंचकूला स्थित लघु सचिवालय में हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला) द्वारा दिये गए धरने के दौरान यह कहना था प्रदर्शनकारी प्रदेश से आये स्कूल लेक्चरार (School Lecturer) का। राज्य प्रधान सतपाल सिंधु सहित संगठन के अन्य सदस्तों ने बताया कि पिछले दिनों शीतकालीन अवकाश के दौरान बोर्ड कक्षाओं की आड़ में परिवार पहचान पत्र तथा ड्रॉपआउट सर्वे जैसे गैर शैक्षणिक कार्यों में शिक्षकों को लगाए रखा गया है, यह पहलू बेहद चितनीय तथा दुर्भाग्यपूर्ण है।
हसला शिक्षा में गुणात्मक सुधार का पक्षधर
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग का सबसे बड़ा संगठन हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला) शिक्षा में सदैव गुणात्मक सुधार (Qualitative Improvement) का पक्षधर एवं सजग प्रहरी रहा है तथा विद्यार्थियों के हित को सदा सर्वोच्च प्राथमिकता देता रहा है। दूसरी ओर, संगठन के सदस्य दिन प्रतिदिन गैर शैक्षणिक कार्य के बढ़ते बोझ के चलते चाह कर भी अपने अध्यापन कार्य को पूरी ईमानदारी से नहीं कर पा रहे हैं। संगठन का गैर शैक्षणिक कार्यों के विरोध में गत पखवाड़े से प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों (District Headquarters) पर चल रहे पूर्व प्रस्तावित सांकेतिक विरोध प्रदर्शन विद्यार्थियों की परीक्षाएं सिर पर होने के चलते छात्र हित में इस आशा के साथ समाप्त किया जा रहा है कि भविष्य में शिक्षकों से कोई भी गैर जरूरी कार्य नहीं कराया जाएगा।
मांग न मानी गई तो सडक़ों पर उतरेंगे
उन्होंने कहा कि यदि शिक्षा विभाग द्वारा लेक्चरर (Lecturer) द्वारा गैर जारी कार्य कराया गया तो राज्य के हर जिले में शिक्षक सडक़ों पर उतरने को मजबूर होंगे। हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला) द्वारा उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा।