पेड़ से लटका मिला टीचर का शव, 3 दिन पहले घर से स्कूल जा रहा था; हो गया लापता
Teacher Sucide In UP
बेला(औरैया)। Teacher Sucide In UP: कन्नौज के तिर्वा से तीन दिन से लापता शिक्षक का शव शुक्रवार सुबह बेला-भदौरा मार्ग के किनारे बबूल के पेड़(acacia tree) पर फंदे से लटका(hanged) मिला। मौके पर पहुंचे शिक्षक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ कर मौके से साक्ष्य एकत्र किए। पत्नी ने तिर्वा कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
बेला थाना क्षेत्र के धरमंगदपुर निवासी प्रमोद कुमार(36) उर्मदा ब्लॉक के मिरुअन मड़हा स्थित जूनियर विद्यालय में सहायक अध्यापक थे। शुक्रवार सुबह उनका शव बेला-तिर्वा मार्ग पर भदौरा संपर्क मार्ग किनारे बबूल के पेड़ पर फंदे से लटका मिला। राहगीरों की सूचना पार मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शिनाख्त की और परिजनों को जानकारी दी। भाई संजीव कुमार, पत्नी प्रियंका व अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने शव की स्थिति देख हत्या की आशंका जताई। परिजनों ने बताया कि चार दिन पहले प्रमोद स्कूल जाने की बात कह घर से निकले थे, लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंचे, देर शाम तक घर न आने पर खोजबीन की गई। कुछ पता न चलने पर पत्नी ने तिर्वा कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। एसपी चारू निगम, एएसपी दिगंबर कुशवाहा मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने फोरेंसिक टीम बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए। एएसपी दिगंबर कुशवाहा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पत्नी व बेटे दिखे बदहवाश / Wife and son looked dejected
प्रमोद का शव मिलने पर पत्नी प्रियंका बेटे कृष्णा के साथ पहुंची। अन्य परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं अन्य परिजन पत्नी व बेटे को ढांढस बंधाते नजर आए।
तिर्वा में किराए के मकान में रहते थे प्रमोद / Pramod lived in a rented house in Tirwa
प्रमोद मूल रूप से बेला के धरमंगदपुर के रहने वाले थे। पिछले कुछ वर्ष से वह पत्नी व बेटे के साथ तिर्वा के बौद्धनगर में किराये के मकान पर रहे थे। घटना स्थल पर मौजूद परिजनों ने बताया कि प्रमोद परिवार की किसी बात को लेकर परेशान थे।
यह पढ़ें:
अतीक अहमद के बेटे अली की जमानत नामंजूर, कोर्ट ने कहा- समाज के लिए खतरा साबित होगा
एंटी करप्शन इंस्पेक्टर को BJP नेता के पेट्रोल पंप कर्मियों ने जमकर पीटा, 4 आरोपी गिरफ्तार