हरियाणा के एडेड कॉलेजों में अब हो सकेगी शिक्षक भर्ती, नियुक्ति के लिए 6 पैरामीटर तय
Teacher Recruitment in Aided Colleges
teacher recruitment in aided colleges : चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने प्रदेश के एडेड कॉलेजों में शिक्षकों की भर्ती (Teacher Recruitment) पर लगी रोक हटा ली है। अब उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) ने इस बार असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रिंसिपल के पदों की नियुक्ति के लिए 6 पैरामीटर तय किए हैं। सरकार के इस फैसले से सरकारी कॉलेजों में खाली पड़े 1400 असिस्टेंट प्रोफेसरों (1400 Assistant Professors) के पदों को भरा जा सकेगा।
कॉलेजों में प्रिंसिपल के 51 पद खाली
हरियाणा में 97 सरकारी सहायता प्राप्त निजी कॉलेज संचालित होते हैं। इस कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसरों और प्रिंसिपलों के लिए भर्ती प्रक्रिया में संशोधन किए जाने तक रोक लगा दी थी। इससे 1400 से अधिक असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रिंसिपल के 51 पदों पर नियुक्ति (Appointment on 51 posts of Principal)
नहीं हो पा रही थी। अब उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) के द्वारा संशोधित प्रक्रिया के अनुसार अभ्यर्थियों का मूल्यांकन 6 मापदंडों पर किया जाएगा। इंटरव्यू के लिए 12.5 अंक निर्धारित किए गए हैं। एजुकेशन रिकॉर्ड (education record) के लिए 40 (40 for education record) , एक्सपीरिएंस और शोध के लिए 20 तय किए गए हैं। एक्स्ट्रा क्वालिफिकेशन (extra qualification) (पीएचडीए जे-आरएफ-नेट और सेट) के लिए 15 मिलेंगे। सह-पाठ्यचर्या संबंधी गतिविधियों (एनएसएसए एनसीसी गणतंत्र दिवस परेड में भागीदारी और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं (national competitions) में पॉजीशन) के लिए 7.5 और खेल के लिए 5 अंक निर्धारित किए गए हैं।
साक्षात्कार के लिए रखी गई तीन सब कैटेगरी
साक्षात्कार को आगे तीन सब कैटेगरी (sub category) रखी गई हैं। विषय ज्ञान के लिए पांच अंक दिए जाएंगे, जिसमें चयन समिति (selection committee) द्वारा चुने गए विषय पर चार से पांच मिनट की प्रस्तुति, संचार कौशल और आईसीटी (Communication Skills and ICT) (सूचना और संचार प्रौद्योगिकी) ज्ञान के लिए 4.5 अंक और व्यक्तित्व (पर्सनैलिटी) के लिए 3 अंक शामिल हैं।
ये भी पढ़ें ...
ये भी पढ़ें ...
ये भी पढ़ें ...