Teacher Dies in Train Accident at Kumedpur Railway Station, Locals Demand Halt for Express Trains
BREAKING
'चोली के पीछे क्या है' गाने पर डांस से दूल्हे की शादी टूटी; होने वाले ससुर को पसंद नहीं आया, गुस्से में तोड़ा रिश्ता, दूल्हा समझाता रह गया दुनिया के टॉप 10 शक्तिशाली देशों में भारत को जगह नहीं; Forbes ने लिस्ट में इन देशों को किया शामिल, अमेरिका की RANK क्या? महाकुंभ भगदड़ पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार; जनहित याचिका पर CJI ने की ये टिप्पणी, संसद में भी विपक्ष का जबरदस्त हंगामा हरियाणा में एनकाउंटर, 2 इनामी बदमाश मारे गए; पुलिस के साथ ताबड़तोड़ गोलीबारी, 1-1 लाख का इनाम था, पुलिसवालों को भी गोलियां लगीं अमेरिका को उत्तर कोरिया की वार्निंग; 'दुष्ट' कहे जाने पर तानाशाह किम जोंग उन की तरफ से दी गई ये चेतावनी, जानिए क्या कहा गया

कुमेदपुर रेलवे स्टेशन पर शिक्षक की ट्रेन हादसे में मौत, स्थानीय लोगों ने उठाई ठहराव की मांग!

Teacher Dies in Train Accident at Kumedpur Railway Station, Locals Demand Halt for Express Trains

Teacher Dies in Train Accident at Kumedpur Railway Station, Locals Demand Halt for Express Trains

कटिहार, 3 फरवरी: Teacher Dies in Train Accident at Kumedpur Station: कुमेदपुर रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसे में तबरेज अंजुम नामक शिक्षक की मौत हो गई। वह बालुरघाट से बारसोई जा रहे थे, लेकिन कुमेदपुर स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय यह दुर्घटना घटी। स्थानीय लोगों के मुताबिक, कुमेदपुर स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव नहीं होने की वजह से ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं। मृतक शिक्षक कोढ़ा प्रखंड के नक्कीपुर प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत थे। उनके निधन से परिवार और विद्यालय में शोक की लहर है।

रेलवे अधिकारियों से लगातार ठहराव की मांग

तबरेज अंजुम, जो बारसोई के काजिटोला के निवासी थे और वर्तमान में कटिहार के बुद्धू चौक में रहते थे, कुमेदपुर स्टेशन पर ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहे थे जब यह हादसा हुआ। ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुमेदपुर स्टेशन एक बड़ा स्टेशन है, लेकिन यहां इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव नहीं होता है, जिसकी वजह से हादसे हो रहे हैं। 60 दिनों पहले स्थानीय निवासियों ने इस मुद्दे को लेकर धरना भी दिया था, लेकिन रेलवे प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। लोग अब एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे हैं।

शिक्षक की सुरक्षा पर सवाल उठाए गए

बीते दिन इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद तमीजुद्दीन ने शिक्षकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। कटिहार आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मालदा अस्पताल भेज दिया। नक्कीपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि तबरेज अंजुम 2010 से विद्यालय में सेवा दे रहे थे और उनकी मौत से विद्यालय एवं प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

मृतक शिक्षक के परिवार में शोक

तबरेज अंजुम एक मिलनसार और अनुभवी शिक्षक थे, जो बच्चों को अच्छे से शिक्षा देने के साथ-साथ विद्यालय के विकास में भी योगदान देते थे। वह शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे थे। इस दुखद घटना के बाद परिवार और गांव में मातम का माहौल है।