कॉलेज में दलित छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक निलंबित, कई दिनों तक मामले को दबाए रही पुलिस
Teacher accused of molesting Dalit student
Teacher accused of molesting Dalit student: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक टीचर ने शर्मनाक करतूत को अंजाम दिया है. टीचर पर सातवीं में पढ़ने वाली एक दलित छात्रा ने गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्रा ने कहा है कि टीचर ने उसे क्लासरूम में बंद किया, इसके बाद उसके साथ छेड़खानी की. यह बात किसी को नहीं बताने को लेकर छात्रा को जान से मारने की धमकी भी दी. टीचर पर पहले भी इस तरह के आरोप लग चुके हैं.
पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपी टीचर के खिलाफ पॉक्सो की धारा समेत कई गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज किया है. वही विभाग की ओर से भी टीचर पर कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है. फिलहाल पुलिस टीचर को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी है.
दरअसल यह पूरा मामला थाना सीबी गंज क्षेत्र के एक अर्ध सरकारी स्कूल का है. आरोप है कि यहां पर पढ़ने वाली दलित छात्रा को टीचर ने टेस्ट के बाद अकेले कमरे में बुलाया और क्लासरूम बंद कर लिया. इसके बाद टीचर ने छेड़खानी की, जब छात्रा ने शोर मचाने की कोशिश की तो उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. इस घटना के बाद छात्रा डरी हुई है. वहीं स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद टीचर के खिलाफ छात्रा ने थाना सीबीगंज में गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कराया है.
जांच में ये भी पता चला है कि टीचर इससे पहले कई छात्राओं के साथ इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका है. डर की वजह से छात्राओं ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी नहीं दी. वहीं पूरे मामले में डीआईओएस देवकी सिंह ने बताया कि जांच कमेटी का गठन किया गया था. जिसमें दो महिला टीचरों को स्कूल में भेज कर जांच कराई गई, जांच के दौरान टीचर पर लगे सभी आरोप सही पाए गए. कुछ छात्राओ के बयान भी लिए गए हैं, टीचर को निलंबित कर दिया है और जांच में यह भी पाया गया है कि टीचर ने इससे पहले भी कई छात्राओं के साथ घटना को अंजाम दिया था.
यह पढ़ें:
आगरा: टीचर पूछते हैं रात में क्या पहनती हो? स्टूडेंट्स ने SDM को बताई आपबीती
मनचले ने खींचा दुपट्टा... सड़क पर गिरी छात्रा, पीछे आ रही बाइक ने कुचला सिर