Taxi unions protest outside DC office in Shimla, public upset
BREAKING

डीसी ऑफिस के बाहर शिमला में टैक्सी यूनियनों ने किया प्रदर्शन, जनता परेशान

Taxi unions protest outside DC office in Shimla, public upset

Taxi unions protest outside DC office in Shimla, public upset

शिमला:राजधानी में देवभूमि टैक्सी ऑपरेटर यूनियन और सिरमौर की चूड़ेश्वर यूनियन के बीच की लड़ाई क्षेत्रवाद का नया रूप लेकर अब और भी भड़क गई है। सिरमौर की चूड़ेश्वर यूनियन के खिलाफ प्रशासन और पुलिस के कार्रवाई नहीं करने से नाराज शिमला की टैक्सी यूनियन आज हड़ताल पर हैं। हाल ये हुआ कि सुबह दस बजे के बाद कोई लोकल टैक्सी नहीं चली है। इन सब का खामियाजा भुगतना पड़ा स्कूली बच्चों व बाहर से आए पर्य़टकों को। सुबह बच्चे स्कूल तो गए लेकिन शाम वो घर कैसे लौटेंगे ये पता नहीं।

जाहिर है दो टैक्सी ऑपरेटर यूनियनों के बीच की लड़ाई में नेता कूदे और भड़काऊ भाषण देकर मामला क्षेत्रवाद का बन गया। अभी भी मामले को सिरमौर बनाम शिमला के बना कर भड़काया जा रहा है। प्रशासन की ओर से मामले को सुलटाने के प्रयास नहीं हुआ है। केवल एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है जो अब तक डीसी को अपनी रिपोर्ट तक नहीं दे पाई है।

डीसी ऑफिस के बाहर जमकर प्रदर्शन किया

शिमला की देवभूमि टैक्सी ऑपरेटर यूनियन ने पहले एजी चौक से डीसी ऑफिस तक रैली निकाली फिर डीसी ऑफिस के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। ऑपरेटरों का कहना है कि चूड़ेश्वर यूनियन के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। इससे पहले राजधानी शिमला में काम करने वाले सिरमौर जिले के लोगों ने प्रशासन और पुलिस के रवैये से दुखी होकर डीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया था।

आखिर क्या था मामला

शिमला में 16 जून को शिमला और सिरमौर जिला के टैक्सी ऑपरेटर के बीच झगड़ा हुआ था। इससे पहले भी दोनों यूनियन के ड्राइवर के बीच दो से तीन बार लड़ाई हो गई है और गाड़ियां तोड़ी जा चुकी हैं। मगर, जिला प्रशासन और पुलिस एक सप्ताह बाद भी इस विवाद को सुलझाने में नाकाम रहा है। इस मामले में पुलिस ने दोनों और से क्रॉस एफआईआई दर्ज कर रखी है। दोनों यूनियन की और से मार-पीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।