Taxi Driver Become Millionaire Now Run Business

Taxi Driver Become Millionaire : क्या किस्मत है भाई ! टैक्‍सी वाला बना करोड़पत‍ि, कार चलाने वाले ने खुद की खोली कंपनी, देखें ख़बर 

Taxi Driver Become Millionaire Now Run Business

Taxi Driver Become Millionaire Now Run Business

Taxi Driver Become Millionaire : आजकल आमिर बनने के लिए हर कोई जुगाड़ पे जुगाड़ लगाता रहते है। कोई लॉट्री डालता है तो कोई जुआ आदि खेलता है। ये हर किसी की किस्मत में नहीं होता कि वह एक दम से आमिर बन जाएं। पर अगर नियत साफ़ हो और सच्ची मेहनत करने वाला इंसान हो तो उसके पास शोहरत भाग कर आती है। कुछ ऐसा ही इस शख्‍स की ज़िंदगी में हुआ है जो टेक्सी चलाता था लेकिन आज वह करोड़पति बन गया है। उसकी 4 साल की मेहनत का नतीजा है। इतना ही नहीं, आज उनके पास इतना धन जमा हो गया है कि खुद की एक कंपनी तक खोल ली है और सैकड़ों लोगों को नौकरी दे रहे हैं। आइए जानते है इस शख्स के बारे में। 

Nova Kakhovka Dam Collapse: यूक्रेन में 'नोवा कखोवका' बांध के टूटने से भारी तबाही, देखें Video

नाम है सलीम अहमद खान 
आपको बतादें कि इस शख्‍स का नाम सलीम अहमद खान है। जो की मूल रूप से पाक‍िस्‍तान (लाहौर) के रहने वाले है। साल 2009 में सलीम अहमद ड्राईवर की नौकरी करने यूएई (UAE) में आए थे। उन्होंने अपने जीवन में बहुत पर‍िश्रम किया और 2013 तक दूसरों की टैक्‍सी चलाते रहे थे। उसके बाद उबर के लिए काम किया, लेकिन उनका सपना शुरू से ही कुछ अपना काम करने का था। लेकिन अपने काम करने के लिए उनके पास इन्वेस्टमेंट नहीं थी। सलीम ने 2019 तक टैक्‍सी चलाकर कुछ पैसे इकट्ठा किए और फ‍िर खुद की 20 ड्राइवरों वाली एक फ्लीट कंपनी शुरू की। आपको बतादें कि आज उनके पास 850 से ज्‍यादा ड्राइवर उनकी फ्लीट कंपनी में कर रहे हैं और पूरे यूएई (UAE) में उनकी टैक्‍स‍ियां चलती हैं।

करोड़ का बिजनेस चला रहें है 
एक रिपोर्ट के मुताबिक उनसे हुई बातचीत के दौरान उन्होंने बताया, जब मैं 2009 में यूएई आया था तो टैक्‍सी ड्राइवर का काम करते समय सिर्फ 5000 दिरहम यानी 1.12 लाख रुपये मिलते थे। आज मेरा बिजनेस 5 मिल‍ियन दिरहम यानी तकरीबन 11 करोड़ रुपये है। तब 12 घंटे तक काम करना पड़ता था तब जाकर इतना पैसा मिल पाता था। ऊपर से कई तरह की दिक्‍कतें आती थीं, लेकिन 2013 में जब खुद की लिमोसिन खरीद ली। जितना भी पैसा कमाता था, पूरा अपने बिजनेस भी ही इन्‍वेस्‍ट कर देता था। इसके बाद मौके मिलते रहे। 2019 में मैं खुद की कंपनी किंग राइडर्स डिलीवरी सर्विसेज शुरू की। आज कई ड्राइवर साथ में काम कर रहे हैं। 

सपने देखना कभी न छोड़ना चाहिए 
सलीम कहते हैं कि सपने देखना कभी नहीं छोड़ना चाह‍िए। उसके पीछे लगे रहना चाह‍िए, जब तक की आप कामयाब नहीं हो जाते। जितना समय आप दूसरों को देते हैं, अगर उतना समय आप अपने ऊपर खर्च करेंगे तो निश्च‍ित रूप से कुछ न कुछ अच्‍छा ही मिलेगा। उनके पास इतना पैसा हो गया है कि अब वे लग्‍जरी ट्रांसपोर्ट कंपनी शुरू करने जा रहे हैं और इसके लिए 20 वाहनों का ऑर्डर भी दे दिया है। बात अगर उनके स्टाफ की करें तो उसकी भर्ती भी मुक्कमल तौर पर हो गयी है, और उन्‍हें ट्रेनिंग दी जा रही है। अभी उनकी फ्लीट में 850 वाहन हैं, जिन्‍हें वह कुछ महीनों में 100 करने की योजना बना रहे हैं।